Godhan nyay yojana परसगढ़ी गौठान का सीइओ जिला पंचायत ने किया निरीक्षण

Godhan nyay yojana

Godhan nyay yojana गोधन न्याय योजना में कृषि विभाग की महती भूमिका

Godhan nyay yojana मनेन्द्रगढ़ जनपद पंचायत सभागार में ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक लेकर दिए निर्देश

 

Godhan nyay yojana बैकुण्ठपुर/एमसीबी। राज्य शासन द्वारा ग्रामीण गौठानों के साथ ग्रामीण आद्योगिक पार्क रीपा बनाए जाने की योजना प्रारंभ की गई है। इसके अंतर्गत जिले के पांचों जनपद पंचायतों के दो दो मानक गौठानों के परिसर में रीपा योजना के तहत ग्रामीण औद्योगिक पार्क बनाए जाने हैं।

Godhan nyay yojana  इसके लिए गत दिवस मनेन्द्रगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायत परसगढ़ी के गौठान का जिला पंचायत सीइओ नम्रता जैन ने निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवष्यक दिशा – निर्देष प्रदान किए। अपने भ्रमण के दौरान उन्होने पूरे क्षेत्र का अवलोकन कर तकनीकी विषयों की जानकारी लेते हुए प्रस्तावित कार्ययोजना के अनुसार स्थल पर निर्मित होने वाली संरचनाओं के संबंध में आवष्यक निर्देष प्रदान किए।

Godhan nyay yojana  उन्होने कहा कि प्रत्येक ग्राम गोठानों को मल्टिएक्टिविटी सेंटर के रूप में विकसित किया जाना है इसके लिए आवष्यक है कि वर्मी खाद निर्माण के साथ ही साथ सभी गौठानों में महिलाओं को आजीविका की कम से कम तीन गतिविधियों से जोड़ने पर ध्यान केंद्रित करें।

Godhan nyay yojana  सीइओ जिला पंचायत के भ्रमण के दौरान जिला पंचायत की उपसंचालक श्रीमती साहू तथा जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी  देहारी तथा गौठानों के नोडल अधिकारी भी उपस्थित रहे। रीपा के चयनित गौठानों के भ्रमण के पूर्व जिला पंचायत सीइओ ने जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के सभागार में ग्राम पंचायतों के सचिवों की बैठक लेकर षासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति पर समीक्षा की। जनपद पंचायत के सभागार में बैठक के लिए प्रथम बार आगमन पर जिला पंचायत सीइओ का जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के मुख्यकार्यपालन अधिकारी और पूरे स्टाफ ने उनका स्वागत किया।

Godhan nyay yojana  जनपद पंचायत के सभागार में ग्राम पंचायतों के सभी सचिवों की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि गोधन न्याय योजना का लाभ किसानों और महिलाओं को मिल सके इसके लिए जरूरी है कि सभी गौठान नियमित गोबर खरीदी के साथ वर्मी बनाने का कार्य तेजी से करते रहें। इससे उत्पादन और विक्रय का चक्र निरंतर चलेगा तभी स्व सहायता समूह की महिलाओं को इसका पूरा लाभ मिलेगा। सचिवों से जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि जिन ग्राम गोठानों में पानी एवं बिजली संबंधी समस्या है उनकी सूची जिला पंचायत कार्यालय में अविलंब प्रेषित करें ताकि समस्याओं का निराकरण समय पर किया जा सके।

ऑनलाइन एंट्री पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होने ग्राम पंचायत कोथारी और सिरौली में खरीदे गए गोबर की एंट्री जांच कराने के निर्देश दिए। प्रतिदिन गोबर खरीदी को सुचारू रखने के निर्देष देते हुए उन्होने कहा कि गोधन न्याय योजना में कृषि विभाग की महती भूमिका है इसमें जहां पर भी लापरवाही हो रही है उसकी तुरंत जानकारी प्रदान करें ताकि किसानों को कोई समस्या ना हो। इस बैठक मे जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के सभी ग्राम पंचायत सचिव और तकनीकी अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU