Godhan Nyay Yojana : गोधन न्याय योजना से बदल रहा छत्तीसगढ़

Godhan Nyay Yojana :

Godhan Nyay Yojana स्थानीय स्तर पर ही मिल रहा है कमाई का जरिया

Godhan Nyay Yojana जगदलपुर !   दरभा जनपद पंचायत के अंतर्गत बड़ेकड़मा के सोनारू मोहरे पेशे से चरवाहा हैं। सोनारू को भी सुराजी ग्राम योजना का लाभ मिला है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। सोनारू ने इस योजना का लाभ लेकर बड़ेकड़मा गौठान में 395 क्विटल गोबर विक्रय कर राशि 79 हजार रूपये की कमाई की है।

Jagdalpur news today : बेरोजगारी भत्ता के पात्र हितग्राहियों का रोजगार मूलक प्रशिक्षण प्रारंभ

उन्होंने अपनी इस कमाई से अपनी सुविधा के लिए एक मोटर सायकल खरीदी है। इस योजना के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का धन्यवाद करते हुए सोनारू कहते हैं कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि गोबर बेचकर उन्हें इतने पैसों का लाभ होगा। मोटर सायकल खरीदना उनके लिए बड़ी बात थी जिसे उन्होंने सरकार की इस योजना से जुड़कर पाया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU