Sensex Nifty surge : सेंसेक्स 367 और निफ्टी ने 108 अंक की लगाई छलांग

Sensex Nifty surge :

Sensex Nifty surge : शेयर बाजार में तेजी

 

Sensex Nifty surge : मुंबई !   वैश्विक बाजार के सकारात्मक रुझान से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर इंडस्ट्रियल्स, यूटिलिटीज, पावर और आईटी समेत सत्रह समूहों में हुई दमदार लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में तेजी लौट आई।


 Sensex Nifty surge : बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 367.47 अंक की छलांग लगाकर 66,527.67 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 107.75 अंक की तेजी लेकर 19,753.80 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.86 प्रतिशत उछलकर 30,419.75 अंक और स्मॉलकैप 1.31 प्रतिशत की उड़ान भरकर 35,002.32 अंक पर रहा।इस दौरान बीएसई में कुल 3878 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2209 में लिवाली जबकि 1470 में बिकवाली हुई वहीं 199 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 35 कंपनियाें में तेजी जबकि 14 में गिरावट रही वहीं दो के भाव स्थिर रहे।


बीएसई के 17 समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान यूटिलिटीज 2.47, पावर 2.33, कमोडिटीज 1.25, सीडी 0.71, ऊर्जा 0.96, वित्तीय सेवाएं 0.35, इंडस्ट्रियल्स 1.66, आईटी 1.28, दूरसंचार 0.08, ऑटो 1.03, बैंकिंग 0.22, कैपिटल गुड्स 1.32, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.87, धातु 1.73, तेल एवं गैस 1.10, रियल्टी 0.60 और टेक समूह के शेयरों में 1.03 प्रतिशत की उछाल रही।

Bhopal Breaking : देशद्रोहियों को मध्यप्रदेश लाने पर कांग्रेस को आनी चाहिए शर्म, ये आदिवासियों का अपमान : शर्मा
अंतर्राष्ट्रीय बाजाराें में लिवाली हुई। इससे जर्मनी का डैक्स 0.08, जापान का निक्केई 1.26, हांगकांग का हैंगसेंग 0.82 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.46 प्रतिशत चढ़ गया जबकि ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.06 प्रतिशत की गिरावट रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU