Gidam Police : गीदम पुलिस ने ’’पोदला उरस्कना’’ अभियान के तहत् शहीद जवानों की स्मृति में रोपे फलदार पौधे 

Gidam Police :

Gidam Police नया पुलिस कॉलोनी गीदम परिसर में रोपे 50 से अधिक फलदार व छायादार पौधे 

 

Gidam Police दंतेवाड़ा !   पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, जगदलपुर पी. सुन्दरराज के निर्देशन में बस्तर रेंज के सभी जिलों में दिनांक 28 जुलाई 2023 से 09 अगस्त 2023 तक ’’पोदला उरस्कना’’ अभियान के तहत् बस्तर रेंज के सभी थाना/चौकी/पुलिस कैम्पों में वृक्षारोपण का अभियान प्रारंभ किया गया है ।

इसी अभियान के तहत् आज दिनांक 01.08.2023 को पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं सुश्री आशारानी एसडीओपी बारसूर की उपस्थिति में थाना गीदम अंतर्गत नया पुलिस कॉलोनी परिसर में शहीद पुलिस जवानों की स्मृति में शहीद जवानों के नाम पर सुश्री आशारानी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी-बारसूर तथा थाना प्रभारी सलीम खाखा व थाना गीदम स्टॉफ द्वारा विभिन्न फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया ।

Chhattisgarh Legislative Assembly : डॉ चरणदास महंत ने रविशंकर शुक्ल और शहीद विद्याचरण शुक्ल की जन्म जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

थाना प्रभारी सलीम खाखा द्वारा बताया गया कि पर्यावरण के संरक्षण व पुलिस परिसरों में स्वस्थ्य वातारण निर्मित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में सभी थाना/चौकी/पुलिस कैम्पों में ’’पोदला उरस्कना’’ पौधारोण महोत्सव अभियान के तहत् पौधारोपण किया जा रहा है । आगामी दिनों में आसपास के षिक्षण संस्थानों सहित आसपास के ग्राम पंचायतों में पौधारोपण किया जाकर आम नागरिकों को पौधा लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU