Gidam Police : गीदम पुलिस की सट्टे के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही

Gidam Police :

Gidam Police गीदम शहर के 03 संभावित ठिकानों पर की ताबड़तोड छापेमारी कार्यवाही

 

02 आरोपी सट्टा पट्टी व 9855 रूपये नगदी रकम के साथ किया गिरफ्ता

Gidam Police दंतेवाड़ा !   जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अपराधों की रोकथाम एवं आसामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं सुश्री आशारानी एसडीओपी के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।

Gidam Police गीदम एवं दन्तेवाड़ा के बीच स्थित साहू ढाबे में मोबाईल के माध्यम से सट्टा खिलाये जाने की सूचना पर गीदम पुलिस द्वारा मौके पर छापेमारी कार्यवाही करते हुए ढ़ाबे के बाहर सट्टा पट्टी लिखकर सट्टा खिला रहे मुकुल साहू पिता दिलेश्वर साहू उम्र 27 वर्ष निवासी-झामुपारा कारली थाना गीदम को 15 नग सट्टा पर्ची, सट्टा लेन-देन की रकम 5100/-रूपये, 01 नग मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है ।

Gidam Police इसी प्रकार मुखबीर की सूचना के आधार पर गीदम शहर में ग्राहकों से सम्पर्क कर घूम-घूमकर सट्टा का पर्ची लेने वाले आरोपी संजय शर्मा पिता स्व. बंशीलाल शर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी- पुराराना आई.टी.आई. के पीछे गीदम थाना गीदम को 11 नग सट्टा पर्ची व सट्टा लेनदेन की रकम 4300/- रूपये, 01 नग मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है ।

दोनों आरोपियों के विरूद्ध क्रमशः अपराध क्रमांक 44, 45/2023 धारा 06 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम-2022 के तहत् मामला पंजीबद्ध किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU