Ghar – Ghar Tiranga : नगर वासियों को घर घर तिरंगा लगाने का दिया संदेश

Ghar – Ghar Tiranga : चांपा ! नगर मे सरकारी स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत के उपस्थिति में आज चापा नगर के गांधी भवन से शहिद स्मारक तक स्कूल के छात्र छात्राओं एवम शिक्षक गण के साथ घर घर तिरंगा लगाने के लिए जनजागरण तिरंगा यात्रा निकाला गया !
Ghar – Ghar Tiranga : गौरतलब है कि इस वर्ष आजादी के 75 वी वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर पूरे देश में जबरदस्त गौरवान्वित करने वाली माहौल देखी जा रही है जिसके अधीन चांपा नगर में भी इस वर्ष के 15 अगस्त को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है !
Ghar – Ghar Tiranga : इसी को लेकर चापा नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत के द्वारा पूर्वाभ्यास के मद्देनजर बच्चों को लेकर नगर भ्रमण करते हुए हर घर तिरंगा अभियान को राष्ट्रीय अभियान बनाने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया गया और 15 अगस्त को प्रातः 10 बजे विवेकानंद गार्डन मे 108 फीट तिरंगा झंडा फहराने की बात कही।
15 August से दूरदर्शन पर प्रसारित होगा एकता कपूर का ये शो, जानिए