(Geedam Police) गीदम पुलिस द्वारा संवाद एवं समाधान शिविर लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएँ

(Geedam Police)

(Geedam Police) ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं से रूबरू हुए पुलिस अधीक्षक

(Geedam Police) दन्तेवाड़ा ! जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अपराधों की रोकथाम एवं आसामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ ही ग्रामीण स्तर की मूलभूत समस्याओं से रूबरू होने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं सुश्री आशारानी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, बारसूर के पर्यवेक्षण में गीदम पुलिस द्वारा गीदम ब्लॉक के संवेदनशील ग्राम पंचायत मड़से में संवाद एवं समाधान शिविर लगाकर लोगों की समस्याएँ सुनी ।

(Geedam Police) जन संवाद एवं समाधान शिविर में निरीक्षक सलीम खाखा, थाना प्रभारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक कल्याण सोनवानी व थाना स्टॉफ की टीम ग्राम पंचायत मड़से पहॅुचकर ग्राम मड़से के ग्रामीणों से मिलकर गांव की वर्तमान परिस्थितियों सहित मूलभूत समस्याओं, बिजली, पेयजल, राशनकार्ड, आधार कार्ड, वृद्वावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, स्वास्थ्य सुविधा, स्कूल-आंगनबाड़ी आदि की जानकारी ली गई ।

(Geedam Police) पुलिस विभाग की ओर से थाना प्रभारी गीदम सलीम खाखा एवं उप निरीक्षक कल्याण सोनवानी द्वारा वर्तमान में घटित हो रहे सायबर अपराधों, ऑनलाईन ठगी, बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराध तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षित यातायात के नियम की जानकारी देकर इन अपराधों से बचाव के तरीके बताए गए । सुरक्षित यातायात हेतु वाहन चालन के दौरान ओव्हर स्पीड से बचने, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने तथा हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करने हेतु समझाईश दी गई ।

(Geedam Police) इसी प्रकार अपराधों से दूर रहने, किसी भी स्थिति में कानून को अपने हाथ में न लेने, कानून का पालन करने तथा गांव में आने वाले बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों व उनके गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस व प्रशासन को दिये जाने हेतु जागरूक की गई तथा शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ लेने ग्रामीणों को समझाईश दी गई ।

(Geedam Police) ज्ञातव्य हो कि पुलिस एवं आम नागरिकों के बीच की दूरी कम करने तथा पुलिस-प्रशासन एवं आम नागरिकों के बीच बेहतर सम्बंध स्थापित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक, जिला दन्तेवाड़ा के निर्देशन में पुलिस की टीम गांव-गांव जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निराकरण करने शिविर का आयोजन कर रही है । इस मौके पर गांव के पेऱमा-पुजारी, गायता, पटेल, व गांव के अन्य वरिष्ठजनों को पुलिस विभाग की ओर से सम्मानित किया गया तथा अन्य जरूरतमंदों को कम्बल, साड़ी व नौजवानों को खेल-सामग्री वितरण किया गया ।

पुलिस एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम के सामने ग्रामीणों द्वारा खुलकर अपने समस्याओं को रखा जा रहा है जिसका निदान भी प्रशासन की टीम द्वारा मौके पर किया जा रहा है । इस मौके पर आम नागरिकों से पुलिस द्वारा अपील किया गया कि गांव में किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियॉं/अपराधिक गतिविधियॉं परीलक्षित होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देवें किसी के बहकावे में आकर कानून-व्यवस्था को अपने हाथों में न लें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU