Gayatri Singh ASP सरकारी स्कूल में पढ़ के पुलिस अधिकारी बन आज तुहार आघू खड़े हंव : गायत्री सिंह ए एस पी

Gayatri Singh ASP

Gayatri Singh ASP

Gayatri Singh ASP सक्ती !  छत्तीसगढ़ के बेटी सरकारी स्कूल में पढ़ के पुलिस अधिकारी बन आज तुहार आघू खड़े हंव, तेकर सेती कहत हों तुमन घलो मेहनत करके बड़े अधिकारी बन सकत हव… गायत्री सिंह ए एस पी
देशवासियों के साथ विदेशी भी छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नारा लगाते गायत्री सिंह

Gayatri Singh ASP मैं छत्तीसगढ़ के बेटी हंव अऊ गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ के आज आप मन के बीच पुलिस अधिकारी बनके आज खड़े हंव, तेकर सेती कहत हों तुमन घलो मेहनत करके बड़े अधिकारी बन सकत हव, यह बात आज छत्तीसगढ़ी राज भाषा दिवस के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह ने वसुंधरा स्कूल जेठा मे सभी को बधाई दिया।

Gayatri Singh ASP पटेल अधिवक्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित पूरे मनोबल से छत्तीसगढ़ी भाषा को सम्मान देते हुए निजी बोलचाल में भी छत्तीसगढ़ी भाषा के उपयोग की बात कही। उन्होंने आगे बताया कि अब देशवासी क्या? विदेशी भी सम्मान से छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नारा बुलंद का रहे हैं।

Gayatri Singh ASP इस अवसर पर ग्राम जेठा की सरपंच चंपा चंद्रा, प्राचार्य पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने संबोधित किया इस अवसर पर विद्यालय परिवार व ग्राम वसियों की गरिमामय उपस्थिति रही।

Gayatri Singh ASP कार्यक्रम शुभारभ अभ्यगतों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पूजन व अतिथि अभिनंदन के साथ हुआ तो वहीं समापन पर राज गीत अरपा पैरी के सामुहिक गान किया गया।

Gayatri Singh ASP विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत छत्तीसगढ़ी लोक व स्वागत गीत की भव्य प्रस्तुति से आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। साथ ही मुख्य अतिथि से केरियर को लेकर निजी जानकारी हासिल करके विद्यार्थी अपने आपको लाभान्वित महसूस कर रहे थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU