Gaurela Pendra Marwahi : मरवाही विधायक ध्रुव की सजन्नता व सेवा भावना का हर कोई कायल

Gaurela Pendra Marwahi :

Gaurela Pendra Marwahi : मरवाही विधायक ध्रुव की सजन्नता व सेवा भावना का हर कोई कायल

 

Gaurela Pendra Marwahi :

 

Gaurela Pendra Marwahi : गौरेला पेंड्रा मरवाही, छत्तीसगढ़ ! मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव यूं ही नहीं क्षेत्र की जनता के बीच लोकप्रिय हैं। उनकी सजन्नता व सेवा भावना का हर कोई कायल है। शायद इसलिए मरवाही विधानसभा का बहुत बड़ा तबका उन्हें पसंद करता है। एक ओर जहां क्षेत्र के कई आदिवासी नेता व जनप्रतिनिधि मरवाही विधानसभा के टिकट के लिए भागमभाग मचाएं है तो वही मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव क्षेत्र में अपने चिकित्सीय धर्म का पालन करते हुए जनसेवा में लगे हुए हैं।

CG Crime : बलात्कार के फरार आरोपी 24 घंटे के भीतर चढ़ा लोरमी पुलिस के हत्थे

Gaurela Pendra Marwahi :  क्षेत्र में इस समय सर्दी खांसी,बुखार का प्रकोप जोरो से है। इसके मद्देनज़र मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव रोज सुबह गांव गांव जाकर लोगो को दवाईयां सुई आदि स्वयं लगाते हैं और उन्हें हॉस्पिटल जाने की सलाह देते हैं। आज ही उन्होंने ग्राम धरहर में एक आदिवासी बालक जो की सर्दी और बुखार से तप रहा था, उसे बुखार का इंजेक्शन लगाकर दवाइयां भी दी और उसके पालकों को बुखार नही छोड़ने पर हॉस्पिटल ले जाने की भी सलाह दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU