Gaurela Pendra Marwahi : सड़क किनारे आराम करते नजर आया घायल भालू…वॉच वीडियो

 Gaurela Pendra Marwahi

 Gaurela Pendra Marwahi

गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़

Gaurela Pendra Marwahi :  सड़क किनारे आराम करते नजर आया घायल भालू, ग्रामीणों ने इसकी जानकारी दी वन विभाग को,

10th-12th Practical exam :10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा जनवरी से..

Gaurela Pendra Marwahi : मरवाही वन परिक्षेत्र के ग्राम दानीकुंडी में पिछले दो दिनों से एक वयस्क भालू बस्ती के आसपास घूमता नजर आया,पहले तो ग्रामीणों में भालु की आमद से हड़कंप मच गया,लेकिन जब कुछ लोगो ने भालू को नजदीक से देखा तो उसके पैर में गहरे जख्म के निशान दिखाई दिए,जिसके बाद लोगो को समझ आया भालू घायल है

https://aajkijandhara.com/10th-12th-practical-exam/

और उसे चलने में परेशानी हो रही,वहीं आज सुबह से ही भालू दानीकुंडी भर्रीडाँड़ मुख्य मार्ग के पास एक खेत की मेढ़ में बारिश के बीच जा बैठा और वहां से उठ नही पाया, जिसके बाद उसे देखने लोगो की

भीड़ इकट्ठा होने लगी व लोग घायल भालू के एकदम नजदीक पहुंच गए। मरवाही वनमंडल डीएफओ शशिकुमार से फोन पर बात करने पर उन्होंने बताया की हम रेस्क्यू टीम भेज रहें,जल्द ही भालू को अंडर में लेकर जांच की जाएगी।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU