Gau Dhan Nyaya Yojana : गायों को काटकर बेचने वाले आरोपी को हिन्दू संगठन के लोगों ने पकड़ा

Gau Dhan Nyaya Yojana :

Gau Dhan Nyaya Yojana बजरंग दल के सयोंजक दिलराज छाबड़ा एवं हिंदू युवा संगठन के अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा के नेतृत्व में छापेमारी कार्यवाही की गई

 

Gau Dhan Nyaya Yojana खरोरा ! छत्तीसगढ़ प्रदेश में गाय का छत्तीसगढ़ के संस्कृति में बड़ा दर्जा है यहां गाय को गौ माता के रूप में पूजा जाता है वर्तमान छत्तीसगढ़ शासन भी इसी को ध्यान में रखते हुए गौ धन न्याय योजना चला रहा है यह गौ धन के रक्षणऔर पोषण को ध्यान में रखकर बनाया गया लेकिन यह सब बाते विधानसभा से 35 किमी दूर खरोरा में झूट साबित हो रहा है नगर खरोरा में आज सुबह बजरंग दल, हिंदू युवा संगठन खरोरा के सदस्यों को जानकारी मिलते ही पहुँचे बैतलहम नगर , बैतलहम नगर ख़रोरा में पहुँचते ही गौ मांस काटा मिला, जिसकी सूचना खरोरा थाना पुलिस की दी पुलिस बल के पहुँचते तक कुछ लोग फ़रार हो गये ख़रोरा पुलिस ने जाच पड़ताल में पाया की जोगी उर्फ़ बॉबी के घर में गौ मांस धमेला में रखा और राकेश मसीह के घर के पीछे टॉयलेट में गौ मांस मिला साथ कौशल्या मसीह के घर में से पुलिस ने बरामद किया,पड़ताल में 48 किलो ग्राम कच्चा गौ मांस पाया गया जिसे एलिशा जोगी उर्फ बाबी पिता इस्माइल जोगी उम्र 27 वर्ष के घर में और राकेश मसीह के पीछे बने शौचालय में रखे ,एलिशा जोगी ने बताया की वह बजार में बिक्री हेतु असौंदा के सरपंच से यह गौ खरीदा था खरोरा थाना द्वारा छ ग कृषक पशु परीक्षण अधिनियम की धारा 05,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया इस दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ता जयप्रकाश वर्मा,सुमित सेन ,विकाश ठाकुर ,निहाल देवांगन, खोमेश्वर यादव, सुरेश यादव ,लाकेश निर्मलकर, तरुण गुप्ता ,विकास देवांगन ,देव देवांगन ,तमेश्वर मरकाम ,शिवम् साहू ,हेमंत सोनी उपस्थित रहे।

Supreme Court : राहुल गांधी की अपील पर मोदी उपनाम मामले में सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

वही गौर करने योग्य बात यह है की सरपंच ग्राम पंचायत असोंदा राजेश साहू ने एक आवेदन आरोपी के पक्ष मे थाने मे जमा किया और कहा की उन्होंने मृत लावारिश गाय को आरोपी को दिया ऐसा उन्होंने आवेदन मे बताया तो गौ वंश को काटकर बेचने वाले को मृत गाय को सौंपने का मकसद क्या था और यह खेल कब से चल रहा है जांच का विषय है !

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU