(Gariaband Police) गरियाबंद पुलिस ने पेश किए मानवता का उदाहरण

(Gariaband Police)

(Gariaband Police) अज्ञात शव का पूरे रीतिरिवाज से किये अंतिम संस्कार

(Gariaband Police) गरियाबंद। पुलिस विभाग को आम जन विवाद मिटाने दुर्घटना रोकने और शान्ति ब्यवस्था कायम रखने के नाम से जानते है।लेकिन गरियाबंद पुलिस उन सब कार्यो का मिशाल तो पेश कर ही रही है ,वही सामाजिक धार्मिक जैसे कार्यो के साथ समाज सेवा कर लोगो के बीच अलग पहचान बना रही है।

(Gariaband Police)  इसका उदाहरण कई बार देखने को मिला जब पुलिस विभाग के जवान तार में फसे मवेशी को तार काटकर छुड़ाए तो कभी भटके बुजुर्ग को उसके निवास तक पहुचाए तो कभी दुर्घटना में घायल ब्यक्ति की बड़ी राशि को बाइज्जत वापस किये ये सब गरियाबंद पुलिस की पहचान बन गई है।वही आज सीटी कोतवाली पुलिस द्वारा महानता दिखाते हुए एक अज्ञात ब्यक्ति के शव जिसके परिजनों का तीन दिन तलाश किये और परिजन न मिलने की स्थिति में उस अज्ञात शव का पूरे हिन्दू रीतिरिवाज के साथ अंतिम संस्कार किये।

(Gariaband Police)  जिसमे सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा मानवता का मिशाल पेश करते हुए अज्ञात शव का गुरुवार के 12 बजे अज्ञात शव को कफऩ ओढाते हुए अंतिम संस्कार किये।ज्ञात हो कि गरियाबंद जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत डोंगरिगाव के टोहनी नाला के समीप एक पेड़ में सोमवार को अधेड़ ब्यक्ति को फांसी पर लटकते हुए शव ग्रामीणो के द्वारा देखा गया और घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दिए।

(Gariaband Police)  उसके पश्चात पर प्रशासनिक नियमो के अनुसार फांसी पर झूलते ब्यक्ति के शव को उतारे लेकिन उक्त ब्यक्ति की पहचान नही हो गए ।जिससे पुलिस विभाग द्वारा शोसल मीडिया वाटसअप के साथ अन्य प्रकाए से उस मृत ब्यक्ति की पहचान तलाश किया गया फिरभी उसकी पहचान नही हो पाया जिससे गुरुवार को नगरपालिका के सहयोग से शव को पूरे रीतिरिवाजों के साथ अन्तिम सँस्कार किये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU