Gariaband News Today : सुदर्शन सेवा समिति द्वारा बोल बम कांवरिया को लगाया गया मरहम पट्टी

Gariaband News Today :

सुदर्शन सेवा समिति द्वारा बोल बम कांवरिया को लगाया गया मरहम पट्टी

Gariaband News Today गरियाबंद। सुदर्शन सेवा समिति द्वारा बोल बम कांवरिया एवं श्रद्धालुओं का मरहम पट्टी एवं पेयजल उपलब्ध करा कर आज समिति के समस्त स्वयंसेवकों द्वारा सेवा कार्य किया गया.

सुदर्शन सेवा समिति बीच-बीच में समाज कल्याण के लिए समाज बीच में जाकर चाहे रक्तदान के मामले में हो चाहे स्वच्छता के मामले में हो चाहे सेवा कार्य के मामले में हो चाहे वृक्षारोपण के मामले में हो जनहित कार्यों में सदा समाज कल्याण के लिए अग्रेषित रहते हैं.

Gariaband News Today सुदर्शन सेवा समिति के सभी स्वयंसेवक जितने भी सामाजिक गतिविधि हैं धार्मिक कार्य है उसमें प्रत्यक्ष रूप से लोगों की सेवा करना इस समिति का मुख्य उद्देश्य है.

 

BJP Backward Classes Front : दुर्ग संभाग स्तरीय भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के वृहद सम्मेलन का आयोजन

 

Gariaband News Today इसी तारतम्य में आज माधव कुंज के समीप भूतेश्वर नाथ मार्ग के समीप सभी बोल बम कांवरिया का मरहम पट्टी एवं स्प्रे लगाकर सेवा कार्य किया गया सेवा कार्य में मुख्य रूप से गरियाबंद नगर घोष प्रमुख आदित्य साहू कुणाल देवांगन दीपक रंगारे होरी लाल साहू युवराज निषाद देवाशीष निषाद एवं समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU