Gariaband Grand Rally : महारैली मे शामिल हुवे गरियाबंद जिला के हजारो अधिकारी कर्मचारी….
गरियबन्द (छग)अपनी 02 सूत्रीय मांग को लेकर 05 दिवसीय आंदोलन के आखरी दिन राज्य सरकार के खिलाफ लगे
वादा खिलाफ़ी के नारे…..
Also read : Gourella Chhattisgarh : जल्द पैसे कमाने के चक्कर में गवाए लाखो रुपए…जानिए पूरा मामला
एंकर,,, छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर 05 दिवसीय निश्चित कालीन आंदोलन के पाचवा दिवस जिला मुख्यालय गरियाबंद पांचो ब्लॉक के सभी कर्मचारी
अधिकारी जिला मुख्यालय गरियाबंद में एकत्र होकर भारी भीड के साथ धरना स्थल मे नारेबाजी से पूरा पंडाल स्थल गुंजाएमान हो गया।

जिला भर के सभी हड़ताली कर्मचारियों अधिकारियों ने दो सुत्रीय मांग को लेकर आवाज बुंलद किया।
वही जिला संयोजक प्रदीप कुमार वर्मा , महासचिव बसंत त्रिवेदी एवं ब्लॉक संयोजक ने बताया की ये महारैली गांधी मैदान स्थल से निकल कर मुख्य मार्ग तिरंगा चौक होते हुए

अपने-अपने ब्लॉक संयोजक के नेतृत्व में अनुशासनात्मक ढंग से रैली निकालकर भारी नारे बाजी के साथ राज्य सरकार के वादा खिलाफी को लेकर आवाज बुलंद करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर को गुंजाय मान कर दिया गया।
कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर गरियाबंद को ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से पांचो ब्लॉकों के ब्लॉक संयोजक, साथ ही विभिन्न संगठनो जिला व ब्लॉक अध्यक्षों की उपस्थिति मे ज्ञापन सौपा गया।

वही आगामी समय में प्रांतीय आह्वान पर अनिश्चितकालीन आंदोलन चतुर्थ चरण मे अनिश्चित कालीन आंदोलन मे जाने की मंशा को स्पष्ट करते हुए सभी कर्मचारियों

अधिकारियों को तैयारी करने व प्रांतीय आह्वान को पालन करने का निर्देश दिया गया। और अगले चरण की अनिश्चितकालिन हड़ताल सूचना प्राप्त होने तक के लिए स्थगित किया गया।