Gariaband Collector कलेक्टर एवं एसएसपी ने मतदान दलों को मंडी परिसर से किया रवाना

Gariaband Collector

Gariaband Collector सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने की दी शुभकामनाएं, 573 मतदान केंद्रों में 26 अप्रैल को होगा मतदान

 

 

Gariaband Collector गरियाबंद /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 26 अप्रैल को जिले के 573 मतदान केंद्रों में मतदान होगा। इसमें 4 लाख 60 हजार 139 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

 

Gariaband Collector  इसी तारतम्य में गरियाबंद के कृषि उपज मंडी परिसर में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित कर मतदान दलों को अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। कलेक्टर दीपक अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने आज सुबह विधानसभा क्षेत्र बिन्द्रानवागढ़ के दूरस्थ मतदान केंद्रों अंतर्गत रूट क्रमांक 27 के मतदान दलों को शुभकामनाओं सहित सर्वप्रथम रवाना किया।

JDU leader Saurabh Kumar सियासी जंग के बीच जदयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या

Gariaband Collector   उन्होंने मतदान दलों एवं संगवारी मतदान केंद्र के महिला मतदान कर्मियों से मुलाकात कर उन्हें सफलतापूर्वक अपने जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। मतदान अधिकारीगण निर्वाचन दायित्वों के निर्वहन के लिए उत्साहित नजर आए। इससे पहले मंडी परिसर में कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मतदान सामग्री वितरण का जायजा लिया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर अरविंद पांडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश गोलछा सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU