Ganpati Bappa Morya गणपति बप्पा मोरया,अगले बरस तू जल्दी आ नारों के साथ चलता रहा भगवान गणेश का विसर्जन

Ganpati Bappa Morya

Ganpati Bappa Morya गणपति बप्पा मोरया,अगले बरस तू जल्दी आ नारों के साथ चलता रहा भगवान गणेश का विसर्जन

Ganpati Bappa Morya चारामा। 09 सितंबर को नगर सहित ग्रामों में बीते 11 दिनो से पंडालों और घरों में विराजमान भगवान श्री गणेश की मूर्तियों को भक्तो के द्वारा उत्साह और उल्लास के साथ विदाई देकर महानदी, सिरसिदा बांध सहित पवित्र नदियों तालाबों में विसर्जित किया गया।विसर्जन के पहले भगवान की विदाई के लिए सुबह से हवन पूजन और महा भंडारे का आयोजन भी हुआ।और दोपहर के बाद से विसर्जन का सिलसिला चलता रहा।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Ganpati Bappa Morya भगवान की विदाई डी जे की धुन पर आतिशबाजी करते हुए नाचते गाते रंग गुलाल उड़ाकर नगर और गांव के चौक चौराहों गलियों से गुजरकर विसर्जन के लिए ले जाया गया।

Puneet Sagar Campaign पुनीत सागर अभियान के तहत डबरी तालाब की सफाई

Ganpati Bappa Morya  जगह जगह भगवान की पूजा कर नाम अंको से भी उनसे आशीर्वाद लेकर उन्हें विधाई दी और अगले वर्ष जल्दी आने का वादा भी लिया,साथ ही अपने साथ जीवन के सारे दुख ले जाने की प्रार्थना की।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU