Dhamtari : आठ हजार से भी अधिक कीमत की अवैध नशीली दवाओं के साथ 02 गिरफ्तार

Gangrel Dam Dhamtari :

Dhamtari आठ हजार से भी अधिक कीमत की अवैध नशीली दवाओं के साथ 02 गिरफ्तार

 

Dhamtari धमतरी/कुरूद !   पुलिस द्वारा की गई नशीली दवाई बिक्री करने वाले दो अलग अलग मामले के दो आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई !

02आरोपियों से 1008 नग नशीली कैप्सूल कीमती लगभग 8064/- रूपये एवं बिक्री रकम 560/-रूपये टोटल8624 /-रूपये जप्त किया गया। निरी.दीपा केंवट द्वारा सूचना के आधार पर दो अलग अलग व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से नशीली दवाई रखकर बिक्री करने कि सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए। कुरूद थाना क्षेत्रांतर्गत नशीले दवाई बेचने वाले दो आरोपियों पर  कार्यवाही की गई !

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा जिले में असामाजिक गतिविधियों अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के ऊपर प्रभावी कार्यवाही करने सक्त निर्देशित किया गया है। बस स्टैंड कुरूद देवेंद्र ढाबा के पास
आरोपी-:विकास चंद्राकर पिता दुष्यंत उम्र 25 साल साकिन संजय नगर कुरुद द्वारा नशीली दवाओं की बिक्री करते पकड़ा गया जिसके कब्जे से-:

जप्ती – 03 पैकेट प्रत्येक पत्ता में,08-08 नग कैप्सूल कुल 54 नग कुल 432 नग कैप्सूल वजन 166.32 ग्राम कीमती 3942/₹ ब्रिकी रकम 350/₹ जुमला कीमती 4292/-रूपये जप्ती कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

वहीं चरमुड़िया पुल संगवारी ढाबा कुरुद के पास प्रभावी औषधी नशीली दवाई बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया !

Dantewada naxal attack : उपसरपंच समेत ग्रामीणों ने थामा भाजपा का दामन

आरोपी- शेख फिरोज उर्फ़ फिज्जू पिता शेख हनीफ उम्र 42 साल साकिन रिसाई पारा धमतरी
आरोपी से नशीली दवाई जप्त की गई – 72 पत्ता मे प्रत्येक में 08-08 नग कैप्सूल कुल 576 नग कैप्सूल वजन 521.76 ग्राम कीमती 4122/- रूपये ब्रिकी रकम 210/रूपये जुमला कीमती 4332/रूपये जप्त कर प्रभावी औषधी नशीली दवाई बिक्री करते पाये जाने पर कुरुद थाना द्वारा दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपo क्रo 412,413/23 धारा 22(ख) (NDPS)स्वापक औषधी और मानक प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

संपूर्ण कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुरूद एएसआई० राजकुमार साहू,एएसआई०संतोषी नेताम,प्रआर० लोकेश नेताम, राकेश साहू, आरक्षक दीपक साहू, मनोज साहू,महेश साहू,राजू भारद्वाज,लुकेश ठाकुर, शिवराज कुर्रे का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU