Special campaign : 2 से 31 अगस्त नए मतदाता जोडऩे चलेगा विशेष अभियान: मुख्य निर्वाचन अधिकारी

Special campaign

अभियान की शुरुआत करने आज वॉकेथॉन का आयोजन रायपुर में
दिव्यांगों को वोट फ्रॉम होम की मिलेगी सुविधा

चुनाव आयोग ने जारी किया मतदाताओं का आंकड़ा, 21 प्रतिशत वोट युवा


रायपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने आज मतदाताओं का आंकड़ा जारी किया। राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीनाबाबा साहेब कांगाले ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि राज्य में कुल वोटरों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 96 लाख 40 हजार 430 हो गई है। छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन कार्यालय में मंगलवार की शाम को आयोजित प्रेसवार्ता में सीईओ कंगाले ने बताया कि राज्य की अनुमानित जनसंख्या 3 करोड़ 03 तीन लाख 80 हजार है।
सीईओ कंगाले ने बताया कि प्रथम चरण में अंतिम प्रकाशन इस वर्ष 5 जनवरी को किया गया था। तब 1करोड़ 94 लाख 54 हजार नौ वोटर थे। इनमें 97 लाख 26 हजार 783 पुरुष और 97 लाख 26 हजार 415 महिला व 811 तृतीय लिंग के थे। 2 अगस्त की स्थिति में यह संख्या बढ़कर 1 करोड़ 96 लाख 40 हजार 430 पहुंच गई है। इसमें पुरुष वोटरों की संख्या 98 लाख 6 हजार 906, महिला वोटरों की संख्या 98 लाख 32 हजार 757 और तृतीय लिंग के वोटरों की संख्या 767 हो गई है।
सीईओ कंगाले ने बताया कि जनवरी 2023 में 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या-3 लाख 9 हजार 464 थी, जो अब बढ़कर 4 लाख 25 हजार 698 हो गई है। वहीं, वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं की संख्या 2 लाख 2 हजार 740 है। इनकी उम्र 80 वर्ष या उससे अधिक है।
दिव्यांग वोटर्स के लिए खास सुविधा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस बार दिव्यांग वोटर्स को वोट फ्रॉम होम की सुविधा दी जा रही है। यानी घर बैठे दिव्यांगजन अपने अपना वोट दे सकेंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा,फॉर्म 6 के साथ फॉर्म 8 भी जोड़ा गया है जिसमें वोटर अपनी निशक्तता की जानकारी देंगे।
बढ़ गई महिला मतदाता
छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में महिला वोटर्स की संख्या बढ़ी है । 5 जनवरी तक की स्थिति में प्रदेश में 1000 पुरुष मतदाताओं के पीछे 1000 महिला मतदाता थीं। अब वर्तमान में 1000 पुरुषों के पीछे 1003 महिला मतदाताओं की संख्या दर्ज की गई है।
प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में वर्तमान में 1 करोड 96 लाख 40 हजार 430 मददाता हैं। 5 जनवरी तक ये संख्या 1 करोड़ 94 लाख 54 हजार 9 थीं। प्रदेश में कुल 1 लाख 47 हजार 364 दिव्यांग वोटर्स हैं। महिला वोटर्स की संख्या 98 लाख 32 हजार 757 और पुरुष वोटर्स की संख्या 98 लाख 6 हजार 906 है। प्रदेश मे 18 से 19 साल के 4 लाख 25 हजार 698 और 80 साल से अधिक उम्र के 2 लाख 2 हजार 740 वोटर्स हैं। प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग बूथ पर बीएलओ विशेष शिविर लगाएंगे । यहां पहुंचकर लोग वोटर लिस्ट में नाम जोडऩे , अपडेट करने के संबंध में अपने काम करवा सकेंगे। इसके लिए 12 अगस्त 13 अगस्त 19 अगस्त और 20 अगस्त की तारीख तय की गई है।
ऑनलाइन भी जुड़ सकेंगे नाम
वोटर लिस्ट में नए वोटर्स का नाम जोडऩे के लिए मोबाइल एप और वेबसाइट की मदद भी ली जा सकती है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक मतदाता अपने नाम में कोई संशोधन, पते में परिवर्तन, पहचान पत्र के लिए आवेदन करना चाहता है तो वोटर सर्विस पोर्टल 1शह्लद्गह्म्ह्य.द्गष्द्ब.द्दश1.द्बठ्ठ और वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप के जरिए ऐसा किया जा सकता है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि वोटर लिस्ट में नाम जोडऩे के लिए 31 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अगर 31 अगस्त तक लोग अपने नाम ना जुड़वा सकें तो इसके बाद भी यह प्रक्रिया चलती रहेगी। नॉमिनेशन से 10 दिन पहले तक नए मतदाताओं का नाम लिस्ट में जुड़ेगा।
1 लाख लोगों के नाम हटाए गए
ऐसे बहुत से लोग थे जिनके दो-दो विधानसभा क्षेत्रों में वोटर लिस्ट पर नाम जुड़े हुए थे । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के सॉफ्टवेयर के जरिए एक जैसे पते, एक जैसे नाम, एक जैसे फोटो वाले मतदाताओं का बीएलओ के जरिए सत्यापन कराया गया । मतदाताओं को जानकारी देते हुए जिनके दो जगहों पर वोटर लिस्ट में नाम थे उनका एक जगह पर वोटर लिस्ट से नाम हटाया गया। ऐसा करीब 1 लाख वोटर्स के साथ किया गया है। वोटर आईडी से आधार कार्ड को लिंक किए जाने पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से बताया गया कि यह पूरी तरह से स्वेक्षिक प्रक्रिया है। हालांकि प्रदेश में 90 फ़ीसदी वोटर कार्ड आधार से लिंक हो चुके हैं, वर्तमान में आधार लिंक किया जाना जरूरी नहीं है।
31 अगस्त तक नए मतदाता जोडऩे का विशेष अभियान
रायपुर। 2 अगस्त से छत्तीसगढ़ में वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जा रहा है। इसके बाद 31 अगस्त तक नए मतदाता जोडऩे का विशेष अभियान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से चलाया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत करने के तहत बुधवार को एक वॉकेथॉन का आयोजन रायपुर में किया जा रहा है। सुबह 7.00 बजे से वॉकेथॉन गांधी उद्यान से शुरू होकर जीई रोड से होते हुए शहीद स्मारक भवन पहुंचकर समाप्त होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU