honored 75वें अमृत महोत्सव पर स्वंत्रता सेनानियों को याद कर उनके परिवार वालों को रेल प्रबंधक ने किया सम्मानित

honored

honored रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित

honored रायपुर। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर 09 स्वंत्रता सेनानियों को याद कर उनके परिवार वालों का किया सम्मान। honored भारतवर्ष की आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

honored आज रायपुर रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र रायपुर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ए. एन. सिन्हा के निर्देशन में तथा मंडल रेल प्रबंधक रायपुर श्याम सुंदर गुप्ता की आतिथ्य में , संजय कुमार गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर की अध्यक्षता में,

also read : 2022 Bastar Police बस्तर पुलिस द्वारा चलाया गया ‘‘टेक बैक योर प्रॉपर्टी’’ अभियान

honored एस. बी. चाटे, सहायक सुरक्षा आयुक्त-2 रायपुर, मनोरंजन कुमार मुखर्जी, प्रभारी, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर एवं एल. एस. राजपूत, प्रभारी, शासकीय रेल पुलिस रायपुर एवं अन्य अधिकारी व जवानों की उपस्थिति में कार्यक्रम के दौरान 09 स्वंत्रता सेनानियों स्व. वल्लभदास गुप्ता, स्व. डाक्टर त्रेतानाथ तिवारी, स्व. रामाधार तिवारी, स्व. पी. जी. जैन उमाठे, स्व. अयोध्या प्रसाद जैन, स्व. नंदकिशोर पांडे, स्व. पी. जगन्नाथ राव नायडु, स्व. नारायण दास राठोर, स्व. विष्णु दत्त जोशी के परिवार को शॉल, श्रीफल व मोमेंटो से सम्मानित किया गया।

also read : https://jandhara24.com/news/104841/seeing-the-poster-of-arrestleenamanimekalai-kali-people-made-this-demand-on-social-media/

honored इन स्वतंत्रता सेनानियों का भारत को स्वतंत्र कराने में उनके योगदान को याद कर उनके परिजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर,रेलवे सुरक्षा बल बैंड, के जवानों द्वारा देश भक्ति गीतों का मधुर धुन बजाकर उपस्थित लोगों के मन में देश भक्ति की भावना को जागृत किया गया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU