You are currently viewing 2022 Bastar Police बस्तर पुलिस द्वारा चलाया गया ‘‘टेक बैक योर प्रॉपर्टी’’ अभियान
Bastar Police बस्तर पुलिस द्वारा चलाया गया ‘‘टेक बैक योर प्रॉपर्टी’’ अभियान

2022 Bastar Police बस्तर पुलिस द्वारा चलाया गया ‘‘टेक बैक योर प्रॉपर्टी’’ अभियान

Bastar बेहतर पुलिसिंग की ओर

Bastar  जगदलपर । उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा एक ओर आपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही किया जा रहा है एवं दूसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत आम जनता से समन्वय स्थापित कर बेहतर पुलिसिंग की ओर कार्य कर रही है।

Bastar ज्ञात हो कि पूर्व में बस्तर जिले के सायबर सेल एवं थानों में लोगों के मोबाईल गुमने के संबंध में सूचना एवं आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था। जिस पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा विशेष रूचि लेकर गुम मोबाईल के पतासाजी हेतु अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक गीतिका साहू, नोडल अधिकारी-सायबर सेल के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक अमित सिदार प्रभारी सायबर सेल, के नेतृत्व में टीम गठित कर गुम मोबाईल की पता तलाश हेतु ‘‘टेक बैक योर प्रॉपर्टी’’ नामक विशेष अभियान चलाया गया है।

Bastar  उक्त अभियान अंतर्गत सायबर सेल द्वारा 150 से अधिक गुम मोबाईल सेलफोन अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया है एवं बरामदशुदा मोबाईल को आज दिनांक 04.07.2022 को शौर्य भवन स्थित पुलिस ऑडिटोरियम लालबाग में, संबंधित मोबाईल धारकों को बुलाकर 125 नग मोबाईल को उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा संबंधित मोबाईल स्वामियों को विधिवत् सुपुर्दनामे पर दिये गये हैं।

also read : 2022 covid चाईल्डफन्ड इंडिया ने किया कोविड मुक्त गांव परियोजना का शुभारंभ
Bastar सुपुर्दनामा पर दिये गये मोबाईल की अनुमानित कीमत 15 लाख रूपये से अधिक है। पूर्व में भी बस्तर पुलिस के द्वारा 700 नग से अधिक गुम मोबाईल को ढूंढकर संबंधित मोबाईल धारकों को सुपुर्दनामें पर दिया गया था। साथ ही उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उक्त कार्यक्रम में मिशन सिक्योर सिटी, सायबर सुरक्षा एवं यातायात सुरक्षा के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी है।

Bastar  महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी/कर्मचारी (सायबर सेल):- उप निरीक्षक – अमित सिदार, कृष्ण कुमार साहू प्रधान आरक्षक- मौसम गुप्ता, लोमश दीवान, आरक्षक- धर्मेन्द्र ठाकुर, गौतम सिन्हा, कृष्ण कुमार साबड़े, मुकून्द कुमार, राधिका नेताम, दीपक कुमार शामिल हैं.

also read : https://jandhara24.com/news/104841/seeing-the-poster-of-arrestleenamanimekalai-kali-people-made-this-demand-on-social-media/

Leave a Reply