Fraud News : 55 लाख रूपये का धोखाधड़ी करने वाला आरोपी बेमेतरा पुलिस के गिरफ्त में….

Fraud News : 55 लाख रूपये का धोखाधड़ी करने वाला आरोपी बेमेतरा पुलिस के गिरफ्त में….

Fraud News : 55 लाख रूपये का धोखाधड़ी करने वाला आरोपी बेमेतरा पुलिस के गिरफ्त में….

घटना दिनांक- 01.04.2022
प्रार्थी – देवरतन तापडिया पिता स्वं. लक्ष्मीचंद तापडिया उम्र 64 साल साकिन वार्ड नं. 16 दुर्ग रोड बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा।
घटना स्थल – प्रार्थी का फर्म गोविंदा ट्रेडर्स बेमेतरा।

Fraud News : घटना क्रम – प्रार्थी ने लिखित आवेदन पेश किया कि मेसर्स एलीफेंट वर्क प्राइवेट लिमिटेड एमआई 30 अरिवंद विहार भोपाल मप्र व मेसर्स स्क्वारो एक्सिम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बीच में बांग्लादेश में गेहू नियत करने संबंधी कार्य के लिए अनुबंध हुआ था जिसमें मेसर्स एलीफेंट वर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा मेसर्स स्क्वारो एक्जिम प्राइवेट

https://jandhara24.com/news/149991/cg-board-exam-result-2023/

Fraud News : लिमिटेड कंपनी को गेहूं निर्यात संबंध कार्य प्रारंभ करने से पहले 55,00,000 रू दोगे तो मैं गेहूं निर्यात करने संबंधी एल.सी. लेटर लाकर दूंगा कहने पर स्वधारो एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से फर्म गोविंदा ट्रेडर्स बेमेतरा के द्वारा उक्त डील के लिए किस्त किस्त कर मेसर्स एलीफेंट वर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एकाउंट में कुल

Chief Minister Mamta Banerjee : विपक्ष की कितनी बैठक होगी?

55,00,000 रु. जमा किया, मेसर्स एलीफेंट वर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा डुप्लीकेट एल.सी. लेटर दिया जिसकी जानकारी होने पर उक्त कंपनी से संपर्क करने पर उक्त डील के संबंध में कोई बात नही करता और न ही रकम वापस कर रहा है, मेसर्स एलीफेंट वर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर जितेन्द्र सिंह सोलंकी द्वारा हमारे विश्वास का

अपराधिक हनन कर तथ्यों को बेईमानी से छिपाकर संपत्ति का नुकसान कर धोखाधडी किया है कि लिखित आवेदन पर डायरेक्टर जितेन्द्र सिंह सोलंकी के विरूद्ध अपराध सदर धारा 406,415,420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा स्टाफ द्वारा आरोपी मेसर्स एलीफेंट वर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर आरोपी जितेन्द्र सिंह सोलंकी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 30.03.2023 को न्याययिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

आरोपी –

1. जितेन्द्र सिंह सोलंकी पिता महेन्द्र सिंह सोलंकी उम्र 47 साल साकिन ए 12 निरूपम स्टेट नियर बागसेवनिया दाना होशांगाबाद रोड गोपाल पाना बागसेवनिया जिला भोपाल म.प्र.।

उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज, उप निरीक्षक राकेश साहू, सउनि संतोष धुर्वे, प्रधान आरक्षक मोहित चेलक, गोपाल ध्रुव, अनुपम शर्मा एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU