(Foundational Learning Program) NPCI डोनर के आर्थिक सहयोग से चलाया जा रहा 430 गाँवों में फाउंडेशनल लर्निंग कार्यक्रम

(Foundational Learning Program)

(Foundational Learning Program) फाउंडेशनल लर्निंग कार्यक्रम

(Foundational Learning Program) चारामा। शिक्षा के प्रति माताओं की सहभागिता कांकेर-भानुप्रतापपुर ब्लॉक प्रथम एवं NPCI डोनर के आर्थिक सहयोग से फाउंडेशनल लर्निंग कार्यक्रम 430 गॉव में चलाया जा रहा है। समुदाय में माताओं को लेकर शिक्षा के प्रति जोड़ा जा रहा है,ताकि माताएं अपने बच्चों को वर्कशीट भरने व घरेलू कार्य करते हुए किस तरीके से बच्चों को पढ़ाई में मदद कर सकते है।जिसके लिए सभी गॉव में प्रथम टीम के कार्यकर्ताओं द्वारा गॉव स्तर पर प्रशिक्षण किया जा रहा है।

(Foundational Learning Program) इससे माताओं में विश्वास होगा और निश्चित ही आने वाले दिनों में बच्चों को फायदा होगा। प्रत्येक गॉव में लीडर माता का चयन किया गया है, जो समय -समय पर अन्य माताओं को निरंतर बच्चों की पढ़ाई मदद करते रहे। जिसके लिए आइडिया कार्ड दिया गया है।संस्था द्वारा कक्षा 1और 2री के बच्चों को माता साहित्य दिया जा रहा है। भाषा व गणित का समावेश है।

(Foundational Learning Program) जिसमे आकृति और स्थान एक से नौ तक संख्या, जोड़ घटाव , बड़ा छोटा , के साथ भाषा में चित्र के माध्यम से जिनकी मध्यम से इस बात पर बल दिया जाता है कि बालक को किस प्रकार पढ़ना लिखना सिखाया जाय जिससे बालक भाषा का समझ प्रयोग करना सीख सके । कोरोनो समय बच्चो में अधिगम में कमी देखा गया।

इस प्रकार के शिक्षण सामग्री उपयोगी साबित हो रहा है। सभी गांव में मिनी कंप्यूटर दिया गया । जिसमे युवा , माताओं , बच्चो के लिए है। युवा टाइपिंग , अनलाइन पढ़ाई , माताएं कुकिंग , बच्चो के पढ़ाई संबंधित कंटेंट , आदि सिख सकते है ।उक्त कार्यक्रम में गॉव स्तर के माताएं आगे आकर रूचि दिखाई है। एनपीसीआई के आर्थिक सहयोग से विज्ञान मेला का आयोजन भी प्रत्येक गांव में होता है। विज्ञान मेला बच्चो के लिए एक ऐसा मंच होता है।

(Foundational Learning Program) जिसमे छात्र शिक्षक , माता पिता अन्य व्यक्ति एक साथ मिलकर विज्ञान से संबंधित जानकारी प्राप्त करते है। इससे विद्यार्थियों में ज्ञान, विचारो का आदान प्रदान होता है। विज्ञान मेला का उद्देश्य 1अंधविश्वास को दूर करना 2 छात्रों का अपने विचारो को प्रस्तुत करना तथा कक्ष शिक्षण को प्रोत्साहित करना।3 छात्रों द्वारा बनाया गया मॉड्यूल्स को प्रदर्शित कर दूसरे छात्रों को प्रोत्साहित करना।

4 प्रतिभाशाली छात्रों को उचित मंच प्रदान करना। हम सभी जानते है कि आज का युग विज्ञान का युग है। हमारे हर कार्य में विज्ञान विशेष योगदान होता है। इस प्रकार के मेला से विज्ञान का समझ विद्यार्थियों के मस्तिष्क में अधिक समय तक बना रहता है। सीखने की प्रक्रिया में तेजी देखी गई है। इस प्रकार प्रत्येक गांव में बच्चो के लिए टैबलेट दिया गया।

(Foundational Learning Program) इसका मुख्य उद्देश्य प्रत्येक बच्चे डिजिटल रूप से दक्ष हो। उन सभी में गणित , विज्ञान अंग्रेजी जैसी विषय में समझ बन पाए। इस प्रकार से बच्चे नए नए कंटेंट से बच्चे पढ़ाई कर सकते हैं। कार्यक्रम के संचालन राज्य समन्वयक गौरव शर्मा एवं फाउंडेशनल लर्निंग कार्यक्रम समन्वयक तिजेश सिन्हा का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।कार्यक्रम की जानकारी भानुप्रतापपुर टीम लीडर चंद्रभान द्वारा प्राप्त हुआ ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU