Forgery : बीएड की फर्जी डिग्री को लेकर कांकेर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Forgery :

Forgery  : गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजे गए फर्जी डिग्री उपलब्ध कराने वाले आरोपी

 

Forgery  : कांकेर। पुलिस अधीक्षक कांकेर दिव्यांग पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहसिन खान के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस ने बीएड की फर्जी डिग्री से प्रधानाध्यापक संविदा पद में पद के चयन सूची में शामिल हुए आरोपी एवं फर्जी डिग्री उपलब्ध कराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Forgery  : प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्कृष्ट विद्यालय संचालन समिति जिला कांकेर से प्रधानाध्यापक संविदा पद नियुक्ति हेतु दिसंबर 2022 में विज्ञापन प्रकाशित हुआ था।जिसमें आरोपी दिव्याकांत केसरी निवासी अन्नपूर्णा पारा कांकेर ने प्रधानाध्यापक संविदा के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था चयन प्रकिया उपरांत पात्रता सूची में दिव्याकांत केसरी का नाम आने पर मार्च 2023 में चयन समिति के द्वारा दस्तावेज का सत्यापन कराए जाने के दौरान दस्तावेज सत्यापन को दिव्याकांत केसरी द्वारा प्रस्तुत B.ed के अंकसूची के संबंध में संदेह होने पर सत्यापन समिति ने आरोपी दिव्याकांत केसरी द्वारा प्रस्तुत B.ed के प्रमाण पत्र की जांच कराई गई।

जांच में सत्यापन समिति को जानकारी मिली की दिव्यकांत केसरी द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्र फर्जी है। उक्त संबंध में अप्रैल 2023 में नोडल अधिकारी भर्ती सेल द्वारा समुचित जांच कर वैधानिक कार्यवाही हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था।नोडल अधिकारी भर्ती सेल द्वारा प्रस्तुत शिकायत की जांच में यह प्रमाणित पाया गया कि दिव्याकांत केशरी द्वारा b.ed. की फर्जी अंकसूची प्रस्तुत कर प्रधान अध्यापक के पद पर नियुक्ति हेतु पात्रता सूची में शामिल हुआ था, जांच के दौरान पूछताछ में दिव्याकांत केसरी ने यह स्पष्ट किया कि उसे रोशन तिवारी निवासी गोविंदपुर कांकेर ने 150000 रूपया में बीएड की अंकसूची उपलब्ध कराया है।

Gaurela Railway Station : रेलवे स्टेशन एवं राजस्व कार्यालयों से पेंड्रारोड का नाम विलोपित कर “गौरेला” करने की मांग

रोशन तिवारी ने पूछताछ में बताया कि उसे दुर्योधन यादव नाम के व्यक्ति ने फर्जी सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया था जांच उपरांत आरोपियों के विरुद्ध थाना कांकेर में अंतर्गत धारा 420 467 468 471 120 बी भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना में आरोपी दिव्याकांत केसरी पिता जे आर केसरी उम्र 33 वर्ष निवासी अन्नपूर्णापारा कांकेर एवं आरोपी रोशन तिवारी पिता चंद्रिका प्रसाद तिवारी उम्र 34 वर्ष निवासी सिंगार भाट कांकेर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU