Forest wealth in Chhattisgarh वनमंत्री के निर्देश पर वन्य जीवों को किया गया स्वतंत्र, कहा वन्य जीवों का करें संरक्षण

Forest wealth in Chhattisgarh

Forest wealth in Chhattisgarh वन्य जीवों के संरक्षण और संवर्धन में करें सरकार का सहयोग-केदार कश्यप

 

Forest wealth in Chhattisgarh नारायणपुर । छत्तीसगढ़ में वन संपदा और वन्य जीवों के तस्करी अवैध व्यापार को लेकर भाजपा की विष्णुदेव सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। आज वनमंत्री व नारायणपुर विधायक केदार कश्यप के पास पहाड़ी तोता और पहाड़ी मैना के अवैध व्यापार का शिकायत पहुँचा। जिस पर संज्ञान लेते हुए वनमंत्री केदार ने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

जिस पर विभाग के उच्च अधिकारियों ने मौका स्थल पर जा कर निरीक्षण किया। रायपुर के फाफाडीह चौक के पास पहाड़ी तोता और पहाड़ी मैना का व्यापार किया जा रहा है। यह शिकायत सही पाया गया।

वनमंत्री केदार कश्यप के निर्देश का पालन करते हुए वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा पिंजरे में कैद सभी पहाड़ी तोता को स्वतंत्र कर दिया गया।

Forest wealth in Chhattisgarh वन्य जीवों का संरक्षण और संवर्धन हो, सरकार का सहयोगी बनें

Forest wealth in Chhattisgarh वनमंत्री केदार कश्यप ने मामले को लेकर कहा कि आज वर्तमान समय में लोग अपने शौक को प्राथमिकता देते हैं। वन्य जीवों को पालने का शौक रखने वाले लोग कानूनी रूप से अपराध करते हैं। ऐसे अवांछित अपराधों से जनता को बचना चाहिए। इसके साथ ही वन्य जीवों के संरक्षण और संवर्धन के लिए सरकार के साथ मिलकर पहल शुरू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वन्य जीवों का निवास जंगल है और वे वनों में ही सुरक्षित रहेंगे।

Freedom of expression अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करे पाकिस्तान : अमेरिका

 

Forest wealth in Chhattisgarh मंत्री केदार ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है अवैध कार्य किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नही है। कांग्रेस के शासन में जिन तस्करों का हौसला बुलंद हुआ वे अवैध तस्करी व अवैध व्यापार छोड़ दें या फिर छत्तीसगढ़ छोड़े दें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU