(football tournament) शक्ति एफ.सी. की टीम बनी जे.एस.एफ. फुटबॉल टूर्नामेंट सीजन-03 की चौंपियन

(football tournament)

(football tournament)  जीते एक लाख रूपये

(football tournament) खरोरा !  जे.एस.एफ. क्लब खरोरा के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ] इस प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 5 जनवरी हुआ तथा समापन 8 जनवरी 2023 को गिरीश देवांगन, अध्यक्ष छ.ग. खनिज विकास निगम राज्य मत्री दर्जा प्राप्त के मुख्य आतिथ्य भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।

इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन में कुल तीन मैच खेला गया प्रातः कालीन दो सेमी फाइनल मैच एवं सेमी फाईनल की विजेता दो टीमों के मध्य सीजन तीन का फाइनल मैच खेला गया !

(football tournament) इस प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला शक्ति एफ.सी. विरुद्ध बीएमवाई चरोदा के मध्य खेला गया, खिताबी मुकाबला से पूर्व महिलाओं का सद्भावना मैच छ.ग. खेल अकादमी विरुद्ध जे.एल.एफ. एफ.सी. के मध्य खेला गया, यह मैच  सरोज रानी, सहायक सेनानी, 38वी. वाहिनी भा.ति.सी. पुलिस बल खरोरा के मुख्य आतिथ्य तथा वंदेमातरम डिफेंश एकेडमी के प्रशिक्षक एक्स नायब सुबेदार युगल किशोर यादव, एक्स नायब डी.आर.वर्मा. एक्स नायब महेश वर्मा, एक्स नायब खिलेन्द्र नायक, हवलदार दीपक ध्रुव, कमाण्डो बिहार रेजिमेंट के विशिष्ट आतिथ्य में राष्ट्रगान एवं राजकीय गीत के उपरांत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच आरंभ हुआ।

(football tournament) महिलाओं का मैच देखने के लिए मैदान के चारों तरफ हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे, खेल अकादमी की टीम से प्रियंका फुटान जर्सी नंबर 10 ने मैच के 5वें मिनट में अपने टीम के लिए 16 गज की दूरी से गेंद को मारकर पहला गोल अपने टीम के नाम कर दी, किंतु उनकी खुशी ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रही जे.एस.एफ. टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 11 शुभांगी ने मैच के 28 मिनट पर 22 गज की दूरी से गेंद को गोलपोस्ट के अंदर मारा किंतु गोलकीपर ने बचाने का प्रयास की किंतु यह गेंद हाथ से लगकर गोलपोस्ट के अंदर पहुंच गई, इस गोल के साथ डी.जे. की थाप पर सारे खिलाड़ी मैदान पर झूम उठे, मध्यांतर तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रही, मध्यांतर तत्पश्चात दोनों ही टीम की महिला खिलाड़ियों ने दम लगा कर खेले किंतु दोनों ही टीम के खिलाड़ी एक दूसरे को कमजोर नहीं समझी मैच के समाप्ति तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रही इस मैच का निर्णय टाईब्रेकर के द्वारा लिया गया। टाईब्रेकर मे जे.एल.एफ. की टीम ने छ.ग. खेल अकादमी की टीम को 6 के मुकाबले 7 गोल से हरा कर विजेता बनी।

इसके पश्चात सीजन तीन का फाइनल मैच शक्ति एफ.सी. एवं बीएमवाई चरोदा के मध्य खेला गया, जिसमें शक्ति एफ.सी. से जर्सी नम्बर 04 नयन के द्वारा मैच के 23वें मिनट में पहला गोल एवं 37 वें मिनट में नयन के द्वारा दूसरा गोल कर मैच में बढहत बना ली गोल का पीछा करते हुए बी.एम.वाय चरोदा से 48वें मिनट पर जर्सी नम्बर 12 के द्वारा गोल मारा गया अतिरिक्त समय मे बी.एम.वाय चरोदा की टीम से पुनः एक गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दी गई।

यह मुकाबला टाईब्रेकर पर चला गया जिसमें शक्ति एफ.सी. की टीम ने बी.एम.वाय. की टीम को 06 के मुकाबले 07 गोल कर जे.एस.एफ. फुटबॉल टूर्नामेंट सीजन-03 का खिताब अपने नाम कर चैम्पियन बनी। सर्वाधिक गोल शक्ति ऍफ़.सी. से नयन ने मारी सीजन तीन के लिए बेस्ट गोलकीपर आदिल बेस्ट डिफेन्स नयन मैंन आफ द मैच का ख़िताब नयन बने!

फाइनल मैच के मुख्य अतिथि रहे गिरीश देवांगन, अध्यक्ष छ.ग. खनिज विकास निगम राज्य मंत्री दर्जा, अध्यक्षता, सुशील सन्नी अग्रवाल, अध्यक्ष भवन सन्निर्माण कर्मकार मंडल अधि. प्रवीण जैन प्रदेश अध्यक्ष, छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूल प्रकोष्ठ, विशिष्ट अतिथि के रूप में सुशील शर्मा, मंडी अध्यक्ष भाटापारा, बलराम नशीने, डायरेक्टर, कृपा उपज मंडी तिल्दा, रविन्दर बबलू भाटिया, प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस, ओमप्रकाश यादव अध्यक्ष नगर पंचायत मंदिर हसौद एवं डॉ. सुरेन्द्र गिलहरे पार्षद नगर पंचायत खरोरा उपस्थित रहे।

(football tournament) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरीश देवांगन, अध्यक्ष छ.ग. खनिज विकास निगम राज्य मत्री दर्जा प्राप्त ने अपने उद्वबोधन में कहा कि जे.एस.एफ. क्लब द्वारा सीजन तीन का आयोजन प्रदेश स्तर पर भव्य रूप से करने के लिए बधाई देते हुए प्रतिवर्ष इस प्रकार से आयोजन करते रहने तथा खेल गतिविधियों को बढावा देने की बात कही साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीम शक्ति एफ.सी. को प्रथम पुरस्कार एक लाख का चेक व सीजन तीन की ट्राफी एवं उप विजेता टीम बी.एम.वाय. चरोदा की टीम को पचास हजार का चेक एवं ट्राफी देकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया गया।

क्लब के अध्यक्ष हरिश देवांगन ने जे.एस.एफ. फुटबॉल टूर्नामेंट सीजन-03 के सफल आयोजन हेतु समस्त स्पॉसर क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए आगे भी क्लब को सहयोग करने अपील की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU