First T20 between India and Afghanistan : अफगानिस्तान ने भारत को दिया 159 रनों का लक्ष्य, देखिये Score Board

First T20 between India and Afghanistan

First T20 between India and Afghanistan : अफगानिस्तान ने भारत को दिया 159 रनों का लक्ष्य

First T20 between India and Afghanistan :  मोहाली !   मोहम्मद नबी की 42 रन शानदार पारी, अजमतउल्लाह उमरजई के 29 रन, कप्तान इब्राहिम जदरान के 25 रन और रहमानउल्लाह गुरबाज के 23 रनों की पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने गुरुवार को पहले टी-20 मुकाबले में पांच विकेट पर 158 रन का स्कोर खड़ा किया है।

First T20 between India and Afghanistan :  भारत ने आज यहां टॉस जीतकर अफगानिस्तान के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। अक्षर पटेल ने आठवें ओवर में रहमनुल्लाह गुरबाज को विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच करवाकर इस साझेदारी को तोड़ा। गुरबाज ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 28 गेंदों में 23 रन बनाये। इसके बाद

इब्राहिम जादरान को आउट कर शिवम दुबे ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई। जादरान ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 22 गेंदों में 25 बनाये। 10वें ओवर में अक्षर पटेल ने रहमत शाह तीन रन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। मुकेश ने उमरजई 29 रन पर बोल्ड कर अफगानिस्तान को चौथा झटका दिया। 18वें ओवर में मुकेश ने मोहम्मद नबी को 42 रन पर रिंकू के हाथों कैच आउट करा दिया। नबी ने दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 27 गेंदों में 42 रन बनाये। नजीबउल्लाह जदरान नाबाद 19 रन और करीम जनत नौ रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 158 रनों का स्कोर खड़ा किया।

Breaking News : भूकंप के तेज झटको से थर्रा उठा आधा हिंदुस्तान

भारत की ओर से मुकेश कुमार और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले। वहीं शिवम दुबे ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

 

 स्कोर बोर्ड 
अफगानिस्तान बल्लेबाजी…

बल्लेबाज……………………………………………रन
रहमानउल्लाह गुरबाज स्टंप जितेश बोल्ड अक्षर..23
इब्राहिम जदरान कैच रोहित बोल्ड शिवम……….25
अजमतउल्लाह उमरजई बोल्ड मुकेश……………29
रहमत शाह बोल्ड अक्षर…………………………..03
मोहम्मद नबी कैच रिंकू बोल्ड मुकेश…………….42
नजीबउल्लाह ज़दरान नाबाद………………………19
करीम जनत नाबाद…………………………………09

अतिरिक्त ………………………………..आठ रन

कुल 20 ओवर में पांच विकेट पर 158 रन
विकेट पतन: 1-50, 2-50, 3-57, 4-125, 5-130

भारत गेंदबाजी…
गेंदबाज……………………ओवर…मेडन…रन…विकेट
अर्शदीप सिंह……………….4……..1…….28….0
मुकेश कुमार……………….4………0…..33…..2
अक्षर पटेल…………………4………0……23…..2
वॉशिंगटन सुंदर…………….3………0……27…..0
शिवम दुबे…………………..2………0……9…….1
रवि बिश्नोई…………………3………0……35…..0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU