सोनहत जनपद के 90 मतदान केंद्रों के 37 हजार से अधिक मतदाता चुनेंगे जनप्रतिनिधि
पुरूष की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक
पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों का होना है चुनाव
4 डीएसपी सहित पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में होगा चुनाव
निर्वाचन कार्यों में करीब 170 वाहनों की व्यवस्था
कलेक्टर ने मतदान दलों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, कहा ऑल दी बेस्ट
कोरिया- नगरीय निकाय निर्वाचन संपन्न होने के बाद अब प्रथम चरण में सोमवार 17 फरवरी को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तमाम अधिकारी-कर्मचारी जुट चुके हैं।
कलेक्टर ने कहा ऑल दी बेस्ट
सोनहत जनपद पंचायत के अंतर्गत 90 मतदान केंद्रों में होने वाले पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने सोनहत के स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल पहुंचकर मतदान दलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना की और सभी मतदान कर्मियों, अधिकारियों, पुलिस जवानों, कोटवारों को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए ऑल दी बेस्ट कही। इस अवसर पर एसडीएम राकेश साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, जनपद पंचायत के रिटर्निंग अधिकारी उमेश कुशवाहा, जनपद पंचायत के सीईओ मनोज सिंह जगत उपस्थित रहे।
42 सरपंच सहित 477 वार्ड पंचों का होगा मतदान
जनपद पंचायत सोनहत के 42 ग्राम पंचायतों में 477 वार्ड हैं, जिसमें से 216 वार्डो के लिए निर्विरोध पंच चुने गए हैं, जबकि 261 वार्डो के लिए 650 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसी तरह 42 ग्राम पंचायतों में से 2 ग्राम पंचायतों में 1-1 उम्मीदवार हैं और 40 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच प्रत्याशियों की संख्या 198 है।
10 जनपद सीट के 60 और 2 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 8 उम्मीदवारों का होगा भाग्य का फैसला
जनपद पंचायत सदस्यों की बात करें तो 10 सीटों के लिए 60 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं,
वहीं जिला पंचायत सदस्यों की बात करें तो सोनहत प्रथम यानी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 में 5 और सोनहत द्वितीय यानी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 में 3 उम्मीदवार में चुनाव मैदान में हैं।
37 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मतदान
प्रथम चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सोनहत विकासखण्ड के अंतर्गत 37 हजार 468 मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
महिला मतदाताओं की संख्या अधिक
पुरुष मतदाओं की संख्या 18 हजार 552, महिला मतदाताओं की संख्या 18 हजार 915 है जबकि तृतीय लिंग मतदाता की संख्या महज एक हैं।
ग्राम बसेर में सबसे कम तो सोनहत में सबसे अधिक मतदाता
सबसे कम मतदाताओं की बात करें तो ग्राम पंचायत बसेर में पुरूष मतदाताओं की संख्या 152 है, महिला मतदाताओं की संख्या 156 है, जबकि सबसे अधिक सोनहत ग्राम पंचायत में महिला मतदाताओं की संख्या 1050 है जबकि पुरूष मतदाताओं की संख्या 989 है।
400 कर्मियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
पारदर्शी व निष्पक्ष मतदान के लिए करीब 400 अधिकारियों, कर्मचारियों को मतदान कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है। इन सभी 90 मतदान केंद्रों में मतदान सामग्री सहित मतदान दलों को सकुशल रवाना व वापसी हेतु छोटी-बड़ी करीब 180 वाहनों की व्यवस्था की गई है।
डीएसपी सहित 180 पुलिस जवान होंगे तैनात
इसी तरह शांतिपूर्ण मतदान हेतु 4 डीएसपी सहित 180 पुलिस जवान मतदान केंद्रों में तैनात रहेंगे। कोटवारों के अलावा 6, चार पहिया व 5 दुपहिया वाहन पेट्रोलिंग के लिए आवाजाही करेंगे इसके अलावा एक क्यूआरटी, दो रिजर्व टीम भी रहेंगे।