First aid clinic : ज़िला न्यायालय में खुला प्राथमिक चिकित्सा क्लिनिक, सत्र न्यायाधीश बृजेन्द्र कुमार शास्त्री ने फीता काटकर किया शुभारंभ

First aid clinic :

First aid clinic : ज़िला न्यायालय में खुला प्राथमिक चिकित्सा क्लिनिक, सत्र न्यायाधीश बृजेन्द्र कुमार शास्त्री ने फीता काटकर किया शुभारंभ

 

First aid clinic : बेमेतरा ! बेमेतरा जिला सत्र एवं व्यवहार न्यायालय परिसर में प्राथमिक चिकित्सा क्लिनिक का आज जिला सत्र न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

First aid clinic : इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एल. टंडन, सिविल सर्जन, डॉ. एस. आर. चुरेंद्र, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष  प्रणीश चौबे न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीश, अधिवक्तागण कर्मचारी उक्त अवसर पर निलीमा सिंह बघेल, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय,  पंकज सिन्हा, प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश  मधु तिवारी अपर जिला सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो), उमेश कुमार उपाध्याय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जसविंदर कौर अजमानी मलिक, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा,  अनिता कोशिमा रावटे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, बेमेतरा एवं जिला न्यायालयीन कर्मचारीगण एवं जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्तागण उपस्थित थे ।

First aid clinic : जिला एवं सत्र न्यायाधीश शास्त्री ने कहा कि माननीय हाई कोर्ट के निर्देशानुसार न्यायालय परिसर में आज प्राथमिक चिकित्सा सुविधा का शुभारंभ किया गया है। जहां न्यायालय के अधिवक्ता गण, ऑफिस स्टॉफ, न्यायालय कामकाज व पेशी में आने वाले पक्षकारों को प्राथमिक चिकित्सा सेवाओं की सुविधा प्राथमिकी चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा।

Chief Minister Baghel Virtual Program : मुख्यमंत्री बघेल वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए कल सरगुजा को देंगे 203.44 करोड़ के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यों की सौगात

सीएमएचओ डॉ, जी.एल. टंडन, ने बताया कि यह प्राथमिक चिकित्सा क्लिनिक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आकस्मिक चिकित्सा (इमरजेंसी मेडिकल) स्वास्थ्य सुविधाएं न्यायालय परिसर में दी जाएगी। वही अधिवक्ता संघ जिला अध्यक्ष श्री प्रणीश चौबे ने इसका स्वागत करते हुए माननीय उच्च न्यायालय व जिला न्यायालय का धन्यवाद किया हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU