Firing On Imran Khan : मैं इमरान को जान से मारने ही आया था, क्योंकि उसने….जानिए हमलावर ने क्या कहा……

Firing On Imran Khan : मैं इमरान को जान से मारने ही आया था, क्योंकि उसने....जानिए हमलावर ने क्या कहा......

Firing On Imran Khan : मैं इमरान को जान से मारने ही आया था, क्योंकि उसने….जानिए हमलावर ने क्या कहा……

Firing On Imran Khan : इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक रैली के दौरान इमरान खान पर फायरिंग हुई, जिसमें वह घायल हो गए। वहीं इस हमले को अंजाम देने वाले युवक को पकड़ लिया गया।

Firing On Imran Khan : हमलावर की पहचान फैसल बट के रूप में हुई है। हमलावर ने बयान देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए उस पर गोली चला दी।

Firing On Imran Khan : मैं इमरान को जान से मारने ही आया था, क्योंकि उसने....जानिए हमलावर ने क्या कहा......
Firing On Imran Khan : मैं इमरान को जान से मारने ही आया था, क्योंकि उसने….जानिए हमलावर ने क्या कहा……

हमलावर ने बताया कि उसने अचानक यह फैसला लिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पीछे कोई नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो हमलावर आए थे, जिनमें से एक मारा गया. जबकि एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि इमरान खान के पैर में गोली लगी है। हालांकि अब उनकी हालत स्थिर है। इमरान खान ने भी हमले के बारे में ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि दूसरी जिंदगी मिल गई है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ विरोध मार्च के दौरान गुरुवार को पंजाब प्रांत में उनके कंटेनर ट्रक पर हमला किया गया, जिसमें उनके पैर में गोली लग गई, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है।

पंजाब के वजीराबाद कस्बे में अल्लाहवाला चौक के पास एक अज्ञात हमलावर ने फायरिंग कर दी. जियो टीवी की फुटेज के मुताबिक 70 साल के खान के दाहिने पैर में गोली लगी है.

Firing On Imran Khan : मैं इमरान को जान से मारने ही आया था, क्योंकि उसने....जानिए हमलावर ने क्या कहा......
Firing On Imran Khan : मैं इमरान को जान से मारने ही आया था, क्योंकि उसने….जानिए हमलावर ने क्या कहा……

चैनल ने कहा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह खतरे से बाहर हैं. एआरवाई न्यूज के मुताबिक खान की हालत खतरे से बाहर है। खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी का मुखपत्र माना जाता है।

Also read  :Breaking cg मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे की विशेष पहल

खान की पार्टी के वरिष्ठ नेता असद उमर ने बताया कि खान के पैर में गोली लगी है। उन्होंने कहा कि हमले में छह लोग घायल हो गए और स्थानीय नेता अहमद चट्टा समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

उमर ने कहा, ‘खान को सड़क मार्ग से लाहौर ले जाया जा रहा है। उसकी हालत गंभीर नहीं है, लेकिन उसे गोली लगी है। उन्होंने कहा कि खान के प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को बदलते हुए नहीं देख सकते।

Also read : CM Raipur Breaking सीएम भूपेश बघेल का उद्बोधन : दिन रात मेहनत कर अधिकारियों ने बनाया इतना सुंदर पंडाल

उन्होंने हमले के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया। जिस कंटेनर ट्रक में पूर्व प्रधानमंत्री यात्रा कर रहे थे, उस पर एक बंदूकधारी ने फायरिंग कर दी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU