Chhattisgarhia olympic games नंदौर कलाँ में कलेकटर द्वारा विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का भव्य शुभारम्भ

Chhattisgarhia olympic games

Chhattisgarhia olympic games  छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का भव्य शुभारम्भ


Chhattisgarhia olympic games  सक्ती। छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में खेले जाने वाले खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेलों का आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर कराया जा रहा है ।

Chhattisgarhia olympic games  इसी क्रम में आज ग्राम पंचायत नंदौर कलाँ में विकासखंड स्तरीय ओलम्पिक खेल का भव्य उद्घाटन कलेक्टर ज़िला सक्ति के गरिमामयी उपस्थिति में किया हुआ।

Chhattisgarhia olympic games इसी क्रम में किया गया है उसके मद्देनजर सभी पंचायतों में चयनित उम्मीदवारों को जोन में खेलाया गया उसके उपरांत जोन में चयनित उम्मीदवारों को आज से विकसित खंड स्तर पर नन्दौर कला में प्रारंभ हुआ जहाँ विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सक्ति कलेक्टर नूपुर पन्ना राशि रही उन्हें सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी !

Chhattisgarhia olympic games कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर ने कहा कि बड़े गर्व की बात है कि हमारे मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़ीया खेलों को बढ़ावा देने के लिए और बच्चों के मानसिक व शाररिक विकास के लिए सोंच कर इस खेल का आयोजन किया और मैं सभी प्रतियोगीयों को शुभकामनाएं देता हूँ।

Chhattisgarhia olympic games इस अवसर पर मांचस्थ सी. ई. ओ. सक्ती जगेंद्र साहू, पी ओ सक्ति आकांक्षा सिंह एवं सरपंच नन्दौर कला सुरेन्द्र कुमार राठौर जी ने सभी प्रतियोगिताओं को शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU