Film Festival नेशनल अवॉर्ड मिलने पर खुद पर हुआ भरोसा

Film Festival

Film Festival संजय पूरन सिंह की फिल्म लाहौर का प्रदर्शन
लाहौर फिल्म को पाकिस्तान में कर दिया गया था बैन

Film Festival रायपुर। नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित संजय पूरण सिंह चौहान की फिल्म लाहौर का प्रदर्शन इस फिल्म समारोह में किया गया इस अवसर पर संजय पूरन सिंह ने अपनी अनुभव साझा करते हुए बताया कि लाहौर फिल्म में लाहौर के ज्यादातर सीन वास्तविक में लाहौर के ही हैं हालांकि वहां फिल्म शूट करने के लिए बहुत पापड़ बेलना पड़ा।

prize naxalite commander : एक लाख के इनामी नक्सली कमांडर सहित दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, देखिये VIdeo

Film Festival इसके लिए तीन चार साल केवल परमिशन मिलने में लग गए। लेकिन मैने निश्चर कर लिया था कि फिल्म तो अपने अनुसार ही बनाएंगे…और वैसा ही बनाया जो बाद में नेशनल अवॉर्ड जीता।

फिल्म का क्लाइमेक्स पहले लिखा गया था

संजय पूरन ने बताया कि इस फिल्म के क्लाइमेक्स पहले लिखा था उसके बाद इसकी कहानी लिखी गई थी। इस फिल्म के लिए कई बड़े अभिनेता को मैंने अप्रोच किया था लेकिन उन्होंने यह कहकर मना कर दिया की इस फिल्म में क्लाइमेक्स ही नहीं है लेकिन बाद में उन्होंने इस बात को महशुस किया कि इस फिल्म में क्लाइमेक्स ही सबकुछ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU