Fida air hostess on Mahendra Singh Dhoni : महेंद्र सिंह धोनी पर फिदा एयर होस्टेस…..ऑफर की चॉकलेट….जाने मामला

Fida air hostess on Mahendra Singh Dhoni : महेंद्र सिंह धोनी पर फिदा एयर होस्टेस.....ऑफर की चॉकलेट....जाने मामला

Fida air hostess on Mahendra Singh Dhoni : महेंद्र सिंह धोनी पर फिदा एयर होस्टेस…..ऑफर की चॉकलेट….जाने मामला

Fida air hostess on Mahendra Singh Dhoni :भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले एकमात्र कप्तान एमएस धोनी का फैन फॉलोइंग काफी बड़ा है.

https://jandhara24.com/news/164316/tanker-full-of-kerosene-overturned-villagers-broke-down-with-bucket-and-box/

Fida air hostess on Mahendra Singh Dhoni :इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके धोनी ने इस साल चेन्नई सुपरकिंग्स को पांचवीं बार आईपीएल का खिताब दिलाया है.

आईपीएल 2023 की समाप्ति के बाद ऐसा माने जाने लगा कि क्रिकेट के मैदान पर माही का यह आखिरी साल है,

लेकिन धोनी ने क्लियर कर दिया कि वह अगले सीजन में भी सीएसके के लिए खेलना जारी रखेंगे. आईपीएल का 16वां सीजन खत्म

होने के बाद फैंस को कम ही धोनी की झलक कम ही देखने को मिलती है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं.

इस बीच, सोशल मीडिया पर धोनी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धोनी फ्लाइट में बैठे हुए नजर आर रहे हैं.

इस वीडियो में दिख रहा है कि धोनी अपनी सीट पर बैठकर कैंडी क्रश गेम खेल रहे हैं और तभी एयर होस्टेस वहां आ जाती है.

एयर होस्टेस एक प्लेट में माही को चॉकलेट्स ऑफर करती हैं. मजे की बात यह है कि एयर होस्टेस चॉकलेट्स के साथ धोनी को एक चिट्ठी देती है.

वीडियो में आगे दिख रहा है कि धोनी एयर होस्टेस का दिल नहीं तोड़ते हैं और वह चॉकलेट्स के प्लेट को अपने पास रख लेते हैं

और चिट्ठी खोल कर देखते हैं. धोनी के कैंडी क्रश गेम खेलने के बाद ट्विटर पर कैंडी क्रश काफी ट्रेंड कर रहा है. इसके बाद माही

School entrance ceremony 2023-24 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चों को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर एवं माला पहनाकर कराया शाला प्रवेश,,,

क्यूट स्माइल के साथ एयर होस्टेस का शुक्रिया अदा करते हैं. हालांकि यह क्लियर नहीं हो पा रहा है कि धोनी किस जगह के लिए सफर कर रहे हैं.

लेकिन उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

आईपीएल 2023 में सीएसके को चैंपियन बनाने के बाद धोनी ने हाल ही में अपनी सर्जरी करवाई है. धोनी के घुटने की सर्जरी सफल रही

और फिलहाल वो रांची में आराम कर रहे हैं. इस बीच सीएसके फैंस को ये खुशखबरी मिली है कि धोनी 2024 में येलो जर्सी में ही नजर आएंगे.

आईपीएल 2023 फाइनल के बाद धोनी ने माना था कि संन्यास लेने का ‘सबसे अच्छा समय’ खिताब जीतने के बाद होगा, लेकिन

उन्होंने वादा किया कि अगर उनका शरीर अनुमति देता है तो वह ‘कम से कम’ एक और सीज़न खेलेंगे. भले ही इसके लिए अगले नौ

महीनों में कड़ी मेहनत करनी पड़ी लेकिन यह उनके समर्थकों के लिए एक ‘उपहार’ होगा.

सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने मुंबई में धोनी से मुलाकात की और उनकी सफल सर्जरी और अच्छे स्वास्थ्य की पुष्टि की. धोनी ने

जनवरी या फरवरी तक नहीं खेलने का विकल्प चुना है और अपनी रिकवरी शुरू करने से पहले वह तीन सप्ताह की छुट्टी लेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU