Festival of mahashivratri सरायपाली नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में शिव पूजा व भंडारों का आयोजन

Festival of mahashivratri

Festival of mahashivratri  बड़ा तालब शिव मंदिर की निकली भव्य शोभा यात्रा

 

Festival of mahashivratri  सरायपाली !   सरायपाली नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में भी महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तगणों की भीड़ विभिन्न शिवालयों में देखने को मिली । सरायपाली स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर , दुर्गा मंदिर , जोगी तालाब मंदिर , पुराना शासकीय कालेज मंदिर , बस्ती सरायपाली के साथ ही सभी मंदिरों को बहुत ही खूबसूरत ढंगों से सजाया गया था ।

Festival of mahashivratri आकर्षक लाइटिंग व सुगंधित पुष्पों से शिव मंदिरों व शिवलिंगों की सजावट की गई थी । सुबह से ही शिवभक्तों का मंदिरों में आना प्रारम्भ हो गया था जो देर रात तक चलता रहा । इस बीच मंदिरों में हवन व यज्ञ का कार्यक्रम भी किया गया । अनेक लोग यजमान बनकर पूजा पाठ व हवन यज्ञ में भाग लिए । सभी मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक किया गया । वहीं पोस्ट आफिस के सामने विगत 9 दिनों से चल रहे 9 करोड़ 60 लाख रामनाम की आहुति के कार्यक्रम समाप्ति पर श्री गंगा आरती को महाआयोजन किया गया ।

Bhatapara Latest News  शहतूत खोज रहा अपनी जगह, चिंता में वानिकी वैज्ञानिक

सभी शिव मंदिरों में दिनभर पूजा पाठ के पश्चात शाम को बड़ा तालाब स्थित शिव मंदिर सेवा समिति द्वारा मंदिर से नगर भ्रमण कर शोभायात्रा का आयोजन किया गया । इस शोभा यात्रा में दो बच्चे बहुत ही आकर्षक मुद्रा में भगवान शिव व माता पार्वती के रूप में शोभायात्रा में आकर्षण के केंद्र थे । देर रात तक यह शोभा यात्रा चलती रही । दूसरे दिन आज विभिन्न मंदिरों में विशेष व विशाल भंडारों का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तगणों ने प्रसाद ग्रहण किया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU