Festival of independence : आजादी का पर्व स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्षों और उनके बलिदानों की दिलाता है याद – योगेश तिवारी

Festival of independence :

Festival of independence किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में बेमेतरा विधानसभा के 150 गांवो में निकाली गई तिरंगा यात्रा 

 

Festival of independence बेमेतरा !  देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई । किसान नेता के नेतृत्व में बेमेतरा विधानसभा के 150 गांवो में मोटरसाइकिल से निकाली गई तिरंगा यात्रा में हज़ारों युवा शामिल हुए । इस दौरान युवा वन्देमातरम और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे ।

 

तिरंगा यात्रा बेरला की कारोकन्या मंदिर से शुरू होकर करामल, सोढ़, नवागांव, भाठासोरही, सिवार, परपोड़ा, नारधी, डंगनिया (ब), साल्हेपुर, कोदवा, केशडबरी, मोहभठ्ठा, मनियारी, खमरिया, सिंघौरी, देवरबीजा, भेड़नी, सल्धा, संडी, बैजलपुर, डंगनिया, बहिंगा, जेवरी, अमोरा, बीजाभाठ, सरदा, देवरी, जामगांव, पहांदा, बारगांव, कुम्ही, आनंदगांव, खुड़मुड़ी, सुरहोली, कुसमी, बहेरा ठेंगाभाट, छिराही, सोंढ, हतपान, बेरला शहर, लिमाही चौक बेरला, साकरा, हसदा, नेवनारा, पिरदा, भिभौरी, कुम्ही, ढाबा, सिलघट, खुडमुडा, नवागांव, आनंदगाव, भरदा, लावातरा, मुड़पार सहित 150 गावों तक पहुची । तिरंगा यात्रा का गांवो में जगह-जगह स्वागत किया गया । कई स्थानों पर तिरंगा यात्रा पर पुष्प वर्षा किया गया ।

 

 

प्रत्येक नागरिक के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत होती है

 

New Delhi Breaking : कैबिनेट ने नौ राज्यों को दी बड़ी सौगात, आइये जानें

 

इस अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि यह दिन हमें स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्षों और स्वतंत्रता प्राप्त करने में उनके बलिदान की याद दिलाता है । यह भारत के प्रत्येक नागरिक के अंदर देशभक्ति की भावना को भी जगाता है। इस तरह के आयोजन से वर्तमान पीढ़ी को उस समय के लोगों के संघर्ष से परिचय कराता है । स्वतंत्रता दिवस लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा करता है। यह लोगों को एकजुट करता है और उन्हें यह महसूस कराता है कि हम एक राष्ट्र हैं ।

 

तिरंगा यात्रा में सैकड़ो युवा हुए शामिल

 

तिरंगा यात्रा में बलराम वर्मा, लल्ला महराज, शिव सिन्हा, प्यारेलाल मार्कण्डेय, अजय मिश्रा, मनोज पटेल, सौरभ मिश्रा, पीयूष शर्मा, लखन चक्रधारी, सरोज पाल, राजू साहू, मनोज सिन्हा, बलराम राय, नरेश राय,यशवंत टंडन, पवन पाटिल, पवन साहू,छन्नू सिन्हा, बलराज बंजारे, मोहित बारले, नारद यादव,टेकराम साहू, नरेंद्र साहू, जितेंद्र साहू, अमृत निषाद,

सोहन निषाद, योगेंद्र धीवर, रेवेंद्र धीवर, अनुज रावत, संतोष बारले, दुर्गा रावत, बहलू यदु, दीपक वर्मा ,नीलकमल धीवर, ओमकार वर्मा, ओमकार चेलक, विक्की चेलक, गुलशन चेलक, गोपाल चेलक, संदीप चेलक, ह्रदय कोशले, किशन चंदेल, जितेंद्र चेलक, राजा चेलक, गणेश भारती, देवेंद्र बंजारे, लक्ष्मीकांत सिन्हा, अजय यदु, प्रेमलाल सिन्हा,

टूम्मन यादव, कमल सिन्हा, ऋषभ यादव, डिकेंद्र साहू, देवेंद्र यादव, सुरेश पांडे, प्रवीण वैष्णव, अवधराम साहू , संतोष साहू, अनिल साहू, सुरज साहू, लोकेश साहू, समेश सिन्हा, राज साहू, गनेश यादव, हरबाझ खान, चंद्रिका चेलक, देवकूमार यादव, देवा साहू, राम साहू, विनेश साहू, मुकेश सिन्हा, रंजीत सोनकर, गणेश साहू, राजू निषाद, बंटी साहू, सौरभ मिश्रा,

टीकाराम साहू, ईश्वर साहू, मिथलेश साहू, गोड्डा साहू, तोरण,रोहित, टोपेंद्र सोनवानी, अतुल तिवारी, ईश्वर साहू, नरेश राय, सुनील, राहुल, पिंटू साहू, अजय यादव, प्रभात जोशी, शंकर जोशी, नीरज मनहरे, मोहित,

अनिल साहू, चंदन चेलक, दिलहरन सिन्हा, तुषार राजपुत, करण साहू, विनोद साहू, दुर्गेश यादव, डिगू साहू, विकी साहू, लक्की साहू, टिकेश साहू, गंगा सागर ,नीलकंठ साहू, हरिशंकर साहू, टिकेंद्र पाल, अशोक साहू, दिलु साहू, संजू बारले समेत सैकड़ो युवा शामिल हुए ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU