Fatehabad Haryana पगड़ी संभाल जट्टा का एलान, कल तीन घंटे करेंगे टोल फ्री : तानाशाही करके किसानों की आवाज को दबाने का काम रही है सरकार

Fatehabad Haryana

Fatehabad Haryana पगड़ी संभाल जट्टा का एलान, कल तीन घंटे करेंगे टोल फ्री

Fatehabad Haryana फतेहाबाद ! हरियाणा के फतेहाबाद में पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति की आपात काल बैठक वीरवार जाट धर्मशाला में हुई।

Fatehabad Haryana बैठक में पत्रकारों से वार्ता के दौरान पगड़ी संभाल जट्टा के जिला प्रधान मंदीप नथवान ने बताया कि भारत एक आजाद देश है, जिसमें सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है।

इसके लिये वे देश की राजधानी दिल्ली में जाकर अपनी बात रख सकते हैं। मगर सरकार किसानों के साथ तानाशाही करके किसानों की आवाज को दबाने का काम रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के समर्थन में संगठन ने निर्णय लिया है कि कल 16 फरवरी को

Chandigarh Breaking पुलिस के ड्रोन हमला में 150 किसान घायल , छह गंभीर
12 बजे से लेकर तीन बजे तक सभी टोल प्लाजे बंद करेंगे और पुलिस ने अपनी कार्रवाई
नहीं रोकी तो अगला फैसला संगठन हरियाणा को जाम करने का लिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU