(Fatal road accident) भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत,सुनील माहेश्वरी ने परिजनो से मिलकर जताया दुख

(Fatal road accident)

राजकुमार मल

(Fatal road accident)  सुनील माहेश्वरी ने परिजनो से मिलकर जताया दुख

(Fatal road accident)  भाटापारा– बलौदाबाजार-भाटापारा- मार्ग के अर्जुनी क्षेत्र के डीपीडब्ल्यूएस स्कूल खम्हरिया के पास हुए सड़क हादसे में 11 लोगों की मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी होते ही पीड़ित परिवार से मिलने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी ग्राम खिलोरा पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह अंचल का सबसे बड़ा हादसा है। इस घटना में 12-12 साल के 4 बच्चों की मौत हुई है, जिसकी कभी भी भरपाई नहीं हो सकती।

https://jandhara24.com/news/144032/sangeet-natak-akademi-award-cm-bhupesh-congratulated-famous-folk-singer-dr-mamta-chandrakar-for-sangeet-natak-akademi-award/

परिवार ने अपना सबकुछ खो दिया है। उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज का भरोसा जताया। साथ ही कहा कि शासन के तरफ से मिलने वाली मदद उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेहतर इलाज और मदद के लिए निर्देश दिए हैं।

(Fatal road accident)  सुबह से ही पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा जी भी खिलोरा पहुंच कर सभी परिजनों से मिली। यहां उन्होंने गहरा दुख व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय को घटना की जानकारी और वस्तुस्थिति से अवगत कराया। मृतक जनों के परिवार की आर्थिक स्थिति से भी अवगत कराया।

दोपहर को ग्राम पहुंचे संसदीय सचिव एवं विधायक शकुंतला साहू ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर बताया की प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मृतक के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 1-1 लाख रुपए के रूप में सहायता राशि देने की घोषणा की गई है।

(Steering Committee) स्टेयरिंग कमेटी की बैठक में  पांच अलग-अलग एजेडों पर लगी मोहर

(Fatal road accident)  इस अवसर पर विधायक प्रमोद शर्मा, जिला पंचायत सदस्य अभिनव यदु मौजूद रहे। अनुविभागीय अधिकारी आशीष कर्मा पूरी रात राजस्व व पुलिस अधिकारियों के साथ उपस्थित रहे। तथा उन्होंने तत्कालिक सहायता राशि के रूप में शासन के तरफ से 25000-25000 रुपए मृतक परिजनों को सौंपा।


बलौदाबाजार-भाटापारा मार्ग के अर्जुनी क्षेत्र के डीपीडब्ल्यूएस स्कूल खम्हरिया के पास गुरुवार की रात करीब 11 बजे ट्रक और पिकअप वैन में भीषण टक्कर हो गयी। इस वाहन में सवार होकर सिमगा ब्लाक के खिलोरा ग्राम में एक परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भाटापारा-बलौदाबाजार के बीच अर्जुनी गांव आये हुए थे।

(Fatal road accident)  जहां से वापस वे खिलोरा के लिए निकले थे तभी खम्हरिया में स्थित डीपीडब्ल्यूएस स्कूल के पास सामने से आते ट्रक और डीआई वाहन की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में मौके पर ही 11 लोगों की मौत हो गयी, जिसमें 2 बच्चे भी शामिल है। वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल हो गये।

गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को रायपुर रेफर किया गया है। इस हादसे की जानकारी होते ही सुनील माहेश्वरी मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे, घटना में क्षेत्र के लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU