Farmer is our god किसान ही हमारे भगवान है-सुशील शर्मा

Farmer is our god

राजकुमार मल

Farmer is our god किसान ही हमारे भगवान है-सुशील शर्मा

Farmer is our god भाटापारा– मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने मंडी क्षेत्र के अंतर्गत सिमगा ब्लॉक के धान ख़रीदी केंद्रो पोसरी,कामता,सिमगा,ढ़ेकूना,सहित नवीन धान उपार्जन केंद्र मर्राक़ोंना पहुँच कर जगह का चयन किया,मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने धान ख़रीदी केन्द्रओं में जाकर किसानो से रूबरू चर्चा कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  की जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी देकर भूपेश बघेल की योजनाओं का निरंतर लाभ लेने की अपील की ,सुशील शर्मा ने किसानो के साथ बैठकर केंद्र में स्वल्पाहार भी ग्रहण किया !

Farmer is our god सुशील शर्मा ने कहा कि किसान अपना धान सुखाकर,उड़ाकर साफ़ करके ही सोसायटी में विक्रय करने लाये जिससे किसानो को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना न पड़े आवश्यकता होने पर सोसायटी अध्यक्ष एवं निगरानी सिमिति के सदस्यों से सम्पर्क भी कर सकते है,सभी सोसायटी अध्यक्षों को निर्देशित करते हुये कहा कि किसान हमारे अन्यदाता के साथ ही साथ हमारे लिये भगवान के समान है इनको किसी भी प्रकार की तकलीफ़ आपकी सोसायटी में नही होना चाहिये यदि धान में किसी प्रकार की कमी दिखाई दे तो किसानो को विनम्रतापूर्वक समझा कर कमी को दूर करने का प्रयास करेंगे।


Farmer is our god मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा के साथ सोसायटी अध्यक्ष कुबेर यदु,गुरप्रीत सिंह भाटिया,चंद्रकुमार साहू,ज़िला कांग्रेस उपाध्यक्ष अरुण यादव,ज़िला सचिव सचिन शर्मा,सहकारिता अधिकारी डी के नेताम जी,रामनारायण साहू परवेक्षक,रामकुमार डहरे,इंडरमन साहू,राजाराम साहू,संतोष यादव पटवारी,सिमिति प्रबंधक ,डाँटा आपरेटर,नोडल अधिकारी राठौड़,परिहार विशेष रूप से उपस्तिथ थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU