Fake loan book used for bail : जमानत के लिए लगाई फर्जी ऋण पुस्तिका, आरोपी 420 के तहत गिरफ्तार

Fake loan book used for bail :

रमेश गुप्ता

 

Fake loan book used for bail : जमानत के लिए लगाई फर्जी ऋण पुस्तिका, आरोपी 420 के तहत गिरफ्तार

 

Fake loan book used for bail : रायपुर ….फर्जी ऋण पुस्तिका प्रस्तुत कर जमानत लेने वाला आरोपी को थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा धारा 420 भादवि. के तहत गिरफ्तार किया गया है ।

थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने बताया कि थाना सिविल लाईन रायपुर को न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रथम श्रेणी रायपुर के न्यायालय से ज्ञापन प्राप्त हुआ जिसमें आरोपी जेठूराम पिता झरिहार के द्वारा न्यायालय के समक्ष विभिन्न आरोपियों के जमानत के लिये फर्जी ऋण पुस्तिका प्रस्तुत कर आरोपियों का जमानत लिया गया है।

 

Fake loan book used for bail : न्यायालय द्वारा आरोपी के खिलाफ समुचित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किये जाने के आदेश के परिपालन में आरोपी जेठूराम के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 240/24 धारा 420 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान मुखबीर के सूचना के आधार पर आरोपी अरूण यादव पिता झरिहार यादव उम्र 46 साल पता ग्राम निसदा, थाना आरंग रायपुर को पकड़कर कर पूछताछ किया गया।

Balodabazar latest news : सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथों 9 सटोरिये चढ़े पुलिस के हत्थे, मोबाइल समेत हजारों रुपये बरामद

 

जिसके द्वारा फर्जी ऋण पुस्तिका में जेठूराम का नाम पता लिखकर ऋण पुस्तिका में अपना फोटो लगाकर जमानत हेतु विभिन्न न्यायालयों मे स्वयं खड़े होकर आरोपियों का जमानत लेना स्वीकार किया। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU