Balodabazar latest news : सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथों 9 सटोरिये चढ़े पुलिस के हत्थे, मोबाइल समेत हजारों रुपये बरामद

Balodabazar latest news :

Balodabazar latest news :  सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथों 9 सटोरिये चढ़े पुलिस के हत्थे, मोबाइल समेत हजारों रुपये बरामद

 

 

Balodabazar latest news :  बलौदाबाजार .. सट्टा-पट्टी लिखने वाले 09 सटोरियों को गिरफ्तार कर इन सटोरियों के पास से पेन, कार्बन, सट्टा पट्टी, मोबाइल एवं नगदी रकम जप्त किया गया l

 

पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने बताया कि “अभियान सृजन” के तहत थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र अंतर्गत शराब कोचियों, शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों, सटोरियों एवं अन्य अवैधानिक कार्य करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में थाना सिटी कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा विशेष अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए बलौदाबाजार क्षेत्र अंतर्गत ज्यादा पैसे जीतने का लालच देकर सट्टा-पट्टी का जाल फैलाने वाले 09 शातिर सटोरियों को पकडा गया है।

Balodabazar latest news : सभी सटोरियों को पाहंदा रोड बलौदाबाजार आरोपी के किराना दुकान के पास चौरा मे, ग्राम रसेडी मे आरोपी के किराना दुकान, भैंसापसरा बलौदाबाजार मे आरोपी के घर के सामने मे, यदु खम्हरिया, ग्राम लटुवा मे आरोपी के शटर वाले घर कमरा, ग्राम मोहतरा बजरंग चौक के पास, जनपद तिराहा के पास आरोपी के फल ठेला में, जनपद कार्यालय बलौदाबाजार के सामने आरोपी का सब्जी दुकान में सट्टा पट्टी लिखते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

 

आरोपी सटोरियों से पेन, कार्बन, सट्टा पट्टी, मोबाइल 06 नग एवं नगदी रकम ₹57,725 सहित कुल ₹1,03,225 का मशरूका जप्त किया गया है। सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध धारा 04 क जुआ एक्ट एवं छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 की धारा 06 के तहत अपराध पंजीबद्घ कर कार्रवाई की जा रही है।

Balodabazar latest news : संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अजय झा, सउनि राजेंद्र पाटिल, गांधीराम बंजारे, प्रआर समीर शुक्ला, अंशुमन पांडे, मन्नु लाल ध्रुव, देवेंद्र देवांगन, कृष्ण कुमार बरेठ, अमोल सिंह कंवर, उत्तम चतुर्वेदी, मप्र आर अन्नपूर्णा बंजारे, आरक्षक मेघनाथ साहू, रमाकांत भारद्वाज, अश्वनी पैकरा, देव निराला, ओलेश कोशले, तिलक महिलांगे, संतोष पाटले, अश्वनी मरकाम, तुलेश्वर डडसेना, मआर. स्वाती साहू, मंजू वर्मा एवं समस्त थाना सिटी कोतवाली स्टाफ का विशेष योगदान रहा

 

 गिरफ्तार आरोपियों के नाम..

 

Indian team : भारतीय टीम का मुख्य कोच बनने के लिए संपर्क किया गया था : पोंटिंग

1. उत्तरा कुमार पिता कपुर दास रात्रे उम्र 32 साल निवासी वार्ड क्र. 11 पाहंदा रोड बलौदाबाजार
2. दुलारू निषाद पिता बाबूलाल निषाद उम्र 46 साल निवासी ग्राम रसेडी
3. लेमन प्रसाद पिता परस राम देवांगन उम्र 57 साल निवासी पाहंदा रोड बलौदाबाजार
4. पवन टण्डन पिता प्रभुराम टण्डन उम्र 20 साल निवासी भैंसापसरा बलौदाबाजार
5. ईतवारी राम जांगडे पिता स्व. लेडगाराम जांगडे उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम यदु खम्हरिया
6. राजू ध्रुव पिता शंकर लाल ध्रुव उम्र 47 साल निवासी ग्राम लटुवा
7. खेलचंद यादव पिता पहर सिंह यादव उम्र 30 साल निवासी ग्राम मोहतरा
8. बालकिशन धृतलहरे पिता स्व. नाथू धृतलहरे उम्र 48 वर्ष निवासी पंचशील नगर वार्ड सोनपुरी रोड बलौदाबाजार
9. राजू साहू पिता लेखराम साहू उम्र 22 वर्ष निवासी संजय कालोनी बलौदाबाजार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU