Expression : छात्र – छात्राओं को बाल सुरक्षा पर आधारित “अभिव्यक्ति” अभियान के माध्यम से किया जायेगा जागरूक

Expression :

Expression : छात्र – छात्राओं को बाल सुरक्षा पर आधारित “अभिव्यक्ति” अभियान के माध्यम से किया जायेगा जागरूक

Expression :

Expression : बेमेतरा। पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में प्रति दिन पुरे जिले में बाल सुरक्षा पर आधारित “अभिव्यक्ति” अभियान एवं चेतना अभियान के माध्यम से महिला शसक्तिकरण, महिला सुरक्षा, सायबर क्राईम एवं यातायात संबंधी जानकारी अभियान चलाया जा रहा हैं !

Expression : जिसके तहत् दिनांक 05.08.2022 को चौकी देवकर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परपोडा मिडिल स्कुल में चौकी देवकर प्रभारी उप निरीक्षक टी. आर. कोसिमा एवं अन्य स्टाफ के द्वारा शिक्षक/शिक्षिकाओ की उपस्थिति में छात्र एवं छात्राओं को “चेतना” अभियान के माध्यम से महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा सेल्फ डिफेंस, महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा साइबर अपराध, फर्जीकाल ठगी, एटीएम ठगी, ऑनलाईन ठगी, फेसबुक से संबंधित अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई।

also read : Amrit Mahotsav : आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सम्पूर्ण भारत वर्ष में उत्साह का माहौल

Expression :
Expression : छात्र – छात्राओं को बाल सुरक्षा पर आधारित “अभिव्यक्ति” अभियान के माध्यम से किया जायेगा जागरूक

Expression : साथ ही नशा मुक्ति को लेकर बताया कि नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। बच्चो को नशा नहीं करने का संकल्प व इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया तथा यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई।

https://jandhara24.com/news/109119/child-pornography-case-in-raipur-raipur-police-took-big-step-on-child-pornography-11-accused-arrested/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU