Excise department : अवैध शराब विक्रेताओं पर एक्साइज विभाग का शिकंजा , नकली शराब बनाने के सामान मारुती कार के साथ 20 पेटी गोवा शराब जप्त

Excise department :

Excise department  अवैध शराब विक्रेताओं पर एक्साइज विभाग का शिकंजा , नकली शराब बनाने के सामान मारुती कार के साथ 20 पेटी गोवा शराब जप्त

 

Excise department  बलौदाबाजार ! आबकारी विभाग ने अवैध शराब बिक्री के साथ ही नकली शराब बनाने वाले आरोपी दिलीप घृतलहरे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में नकली शराब बनाने के सामान व मध्यप्रदेश निर्मित गोवा शराब जप्त की है।

मामले की जानकारी देते हुए सहायक आबकारी आयुक्त विकास गोस्वामी ने बताया कि बलौदाबाजार-भाटापारा के आबकारी विभाग ने नकली शराब बनाने वाले के विरूद्ध बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए बड़ी मात्रा में मध्यप्रदेश में निर्मित मदिरा, नकली ढक्कन, रैपर, स्कैनर एवं प्रिंटर सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

 

Sakti collector : जांच में धान बीज की गुणवत्ता फेल, विक्रेता पर सख्त कार्रवाई

 

 

Excise department   ज्ञातव्य हो कि लंबे समय से भाटापारा सिमगा क्षेत्र में नकली शराब की बिक्री की सूचना मुखबिरों से प्राप्त हो रही थी। सूचना के आधार पर आबकारी उपनिरीक्षक जलेश सिंह अपने सहयोगी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ सिमगा स्थित मांढर ग्राम में दिलीप घृतलहरे के मकान की तलाशी ली जहाँ पर आरोपी दिलीप घृतलहरे नकली शराब बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।

घर की तलाशी लेने पर मध्यप्रदेश मे निर्मित 350 नग मदिरा मसाला पाव और आंगन मे खड़ी कार से 500 नग मध्यप्रदेश मे निर्मित गोवा स्पेशल व्हिस्की और 150 नग नकली देशी मदिरा मसाला जिसमे छत्तीसगढ़ का लेवल एवं नकली ढक्कन लगा हुआ बरामद हुआ साथ ही घर से 2000 नग देशी मदिरा मसाला का नकली ढक्कन और 2000 नग विदेशी मदिरा गोवा का नकली ढक्कन एवं 800 नग देशी मदिरा मसाला का नकली लेबल भी बरामद हुआ।

जांच से पता चला की नकली शराब हेतु लेबल की छपाई आरोपी घर मे रखे प्रिंटर मशीन से करता था। उपरोक्त सभी सामाग्री को विधिवत जप्त करते हुए साथ ही अपराध मे प्रयोग वाहन मारूति सुजुकी कमांक सी.जी. 04 एच.सी. 6452 को भी जप्त किया गया एवं आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

नकली शराब बनाने हेतु मध्यप्रदेश की शराब आरोपी को कैसे प्राप्त होती थी, इसकी जांच चल रही है। आरोपी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आवकारी अधिनियम की धारा 34 (1) (क), 34(2). 36. 50 (क) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। जप्त किये गये सामाग्री का बाजार मूल्य 650000/- है।

कुछ दिन पूर्व मे भाटापारा के एक मकान में पुलिस व आबकारी विभाग को नकली शराब बनाने के सामान मिला था जिसमें भाटापारा क्षेत्र मे शराब भट्ठी का कार्य देख रहे रोहित भारद्वाज का भी नाम सामने आया था आपको यह भी बता दे कि यह वही रोहित भारद्वाज है जिस पर ईडी ने भी शिकंजा कसा था। इस नकली शराब का सामान मिलने से लगता है कि जिले में इस तरह का शराब पेंकिंग कर बिक्री करने का कार्य बदस्तूर जारी है जिस पर लगाम कसने की आवश्यकता है।

Sakti collector : जांच में धान बीज की गुणवत्ता फेल, विक्रेता पर सख्त कार्रवाई

 

संपूर्ण कार्यवाही जिला कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त आबकारी श्री विकास गोस्वामी एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी समीर मिश्रा के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक जलेश सिंह, विपिन पाठक एवं आबकारी के स्टाफ द्वारा किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU