Excise Act आबकारी एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही: 50 नग जम्मू अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार

Excise Act

Excise Act झोले में रखा था अंग्रेजी शराब जप्त, पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को दबोचा

 

Excise Act कोरिया !  पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा जिले में हो रहे अवैध कारोबार जैसे जुआ, सट्टा, शराब, कबाड़ पर अंकुश लगाकर निरंतर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके परिणाम स्वरुप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में दिनांक 23.03.2024 को थाना पटना की एक टीम आबकारी एक्ट की कार्यवाही हेतु मय किट सामग्री लेपटॉप, बैटरी, चलित प्रिंटर, सील चपड़ा, सुईधागा, मोमबत्ती, माचिस के साथ देहात रवाना हुए थे। जैसे ही उक्त टीम SECL अस्पताल पण्डोपारा के पास पहुंची तो मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बड़सरा कुम्हारपारा निवासी बसंत चक्रधारी अपने मोटरसायकल में एक प्लास्टिक के झोले में अंग्रेजी शराब रखकर पीछे बैठा है और सुबेलाल नामक व्यक्ति मोटर सायकल चला रहा है।

उक्त सूचना से थाना प्रभारी पटना द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया को अवगत कराया गया। जिस पर एसपी कोरिया ने आरोपीगण की पतासाजी कर उन्हें तत्काल पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया था।

जिस पर उक्त टीम मुखबीर के बताये स्थान पर तत्काल रवाना हुई, जिसके पश्चात पुनः जानकारी मिली कि वे दोनों अभी सोरगा की तरफ गये हैं एवं पण्डोबस्ती रोड पण्डोपारा से अपने घर ग्राम बड़सरा की ओर जाने वाले हैं।

Excise Act मुखबीर के बताये अनुसार उक्त टीम मौके पर पहुंची एवं वहां घेराबंदी हेतु ऐंबुस लगाया गया। कुछ ही देर बाद बताये अनुसार एक मोटरसायकल आती हुई दिखायी दी, उक्त बाईक पर दो व्यक्ति बैठे थे, पीछे बैठे व्यक्ति के पास एक सफ़ेद प्लास्टिक झोले में कुछ रखा था। जिन्हे रोककर उनका नाम पता पूछा गया एवं झोले को चेक किया गया। जिस पर उनके द्वारा अपना नाम बसंत चक्रधारी पिता शोभाराम जाति कुम्हार उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम बड़सरा कुम्हारपारा तथा मोटरसायकल चालक का नाम सुबेलाल पिता शुकुल जाति गोंड़ उम्र 23 वर्ष निवासी बड़सरा पतेरापारा थाना भैयाथान जिला सूरजपुर (छ०ग०) बताया गया। सफ़ेद रंग के झोले की तलाशी ली गई, तलाशी में 50 नग Jammu Special Whisky 180 ml कुल अंग्रेजी शराब की मात्रा 9 लीटर कीमती एवं घटना में प्रयुक्त एक नग मोटरसायल को जप्त किया गया है।

Excise Act अभियुक्तगण का उक्त कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगण को दिनांक 23/03/2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर भेजा गया है।

korba latest news मरीज की मौत के बाद हॉस्पिटल में जमकर हंगामा, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप, देखिये VIDEO

उपरोक्त कार्यवाही में स.उ.नि. लवांग सिंह, आ. मनोज मिंज, आ. सुरेंद्र भगत का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU