Etawah Safari Park : नए साल के जश्न के लिए तैयार दुनिया भर में लोकप्रिय इटावा सफारी पार्क

Etawah Safari Park :

Etawah Safari Park : नए साल के जश्न को तैयार दुनिया भर में लोकप्रिय एशियाई शेरों के सबसे बड़े आशियाने इटावा सफारी पार्क

 

 

Etawah Safari Park : इटावा !  एशियाई शेरों के सबसे बड़े आशियाने के रूप में दुनिया भर में लोकप्रिय इटावा सफारी पार्क नए साल के जश्न के लिए पूरी तरह से तैयार है।


Etawah Safari Park : इटावा सफारी पार्क के उपनिदेशक विनय कुमार सिंह ने आज यहां यूनीवार्ता को एक भेंट में बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल पर्यटकों की संख्या में खासा इजाफा होगा ऐसी उम्मीद बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि नए साल के अवसर पर लोग अधिक से अधिक संख्या में घूमने के लिए नई जगह जाते हैं इटावा सफारी में घूमने के लिए ऐसा कुछ है जो जरूर लोगों को आनंदित करेगा। इटावा सफारी पार्क में ऐसा प्रबंध किया है कि जो पर्यटक दूर दराज से इटावा आने वाले हैं वह ऑनलाइन बुकिंग भी अपनी टिकट की कर सकते हैं।


श्री सिंह ने बताया कि सफारी में पर्यटक अधिक से अधिक संख्या में आए इसके लिए फेसबुक,इंस्टाग्राम यूट्यूब,एक्स सोशल साइट और आकाशवाणी के माध्यम से लाइन सफारी का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली से मात्र 300 किलोमीटर और प्रदेश के राजधानी लखनऊ से ढाई सौ किलोमीटर जब की ताजनगरी आगरा से सफारी पार्क मात्र 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थापित इटावा सफारी पार्क बड़ी आसानी से पहुंचा जा सकता है।


इटावा सफारी पार्क तक पहुंचने के लिए देश की राजधानी दिल्ली से 5 घंटे, ताज नगरी आगरा से मात्र 2 घंटे, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मात्र 3 घंटे में और बुंदेलखंड के किसी भी हिस्से से मात्र 2 घंटे में इटावा सफारी पार्क आसानी से पहुंचा जा सकता है।


नए साल पर इटावा सफारी पार्क में जो भी पर्यटक आएंगे उनको 40 मिनट के दायरे में शेर, 12 लेपर्ड, 146 ब्लैक बग (काला हिरन), 87 चीतल, 14 सांभर, एक भालू और दो नीलगाय देखने को मिलेगी।


इटावा सफारी पार्क प्रबंधन को उम्मीद है कि पिछले साल से बहुत अधिक पर्यटक इटावा सफारी पार्क में नए साल के अवसर पर आनंद उठाने के लिए पहुंचेंगे। इटावा सफारी पार्क प्रबंधन ने सफारी पार्क में देशी विदेशी पर्यटकों को लाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहा है। फेसबुक,यूट्यूब,ट्विटर और इस्टाग्राम के जरिए पर्यटकों को सफारी तक लाने की कसरत कबायत में सफारी प्रबंधन जुटा हुआ है।वैसे तो इटावा सफारी पार्क में बड़ी तादाद में अन्य वन्य जीव भी है लेकिन सबसे बड़ा आकर्षण एशियाटिक शेरों का ही है जिनको देखने के लिए देशी विदेशी पर्यटक बड़ी तादात में साल भर पहुंचते रहते।

Breaking : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के छठवें वार्षिक राज अधिवेशन में शामिल होने मुख्यमंत्री पहुँचे सेम्हाराडीह

 

 


सफारी का मुख्य आकर्षण एशियाटिक लायन को देखने का पर्यटकों के बीच खासा उत्साह रहता है, इसके लिए सफारी प्रबंधन ने लायन सफारी 5 शेरो को छोड़ दिया है, जिन को देख कर के इटावा सफारी पहुंच रहे पर्यटक बेहद गदगद नजर आ रहे हैं। पहले से एक बाड़े में बंद रहा करते थे लेकिन अब उनको खुले में छोड़ दिया गया है अब पर्यटक बंद गाड़ी से जाएंगे और शेर खुले में छूटे हुए नजर आ रहे है।
सं सोनिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU