Error in weighing equipment तौल उपकरण में गड़बड़ी पर सब्जी, होटल और छड़ कारोबारियों को नोटिस

Error in weighing equipment

राजकुमार मल

Error in weighing equipment सत्यापन और सघन जांच जारी

Error in weighing equipment भाटापारा- गैर वाजिब है, ऐसा किया जाना। पहली और अंतिम चेतावनी है। नापतौल विभाग की इस दो टूक से सब्जी और होटल कारोबार की नींद उड़ चुकी है। दहशत में आ चुका है सरिया और सीमेंट बाजार क्योंकि यहां भी तौल उपकरणों में व्यापक गड़बड़ियां मिली हैं।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Error in weighing equipment नाप-तौल उपकरणों की सघन जांच में जिस तरह की गड़बड़ियां मिल रहीं हैं उसे देखकर विधिक माप विज्ञान विभाग भी हैरत में हैं।

आशंका थी सब्जी दुकानों में कांटा-बांट सहित अन्य तौल उपकरणों में गड़बड़ी की जो सही मिली, लेकिन जब सीमेंट-छड़ की दुकानें भी गैरवाजिब हरकतें करती मिलीं तब इसने हैरत में डाल दिया।जांच में जब सख्ती बढ़ाई तब मिठाई दुकानें और होटल भी घेरे में आई। लिहाजा सख्त चेतावनी दी गई है कि नियमानुसार काम करें। अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी।

यहां सबसे ज्यादा

Error in weighing equipment शिकायतें सबसे ज्यादा सब्जी दुकानों की थी। यह सही मिलीं। गंभीर मामले के प्रकरण में उपकरण सीज़ कर लिए गए और नोटिस भी जारी की गई। जहां फौरन गलतियां सुधारी जा सकती थी उन्हें हिदायत दी गई। विभाग ने स्पष्ट किया है कि समय अवधि के भीतर जवाब और संतोषप्रद स्पष्टीकरण नहीं मिले तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

होटलों में पहली बार

सब्जी बाजार के बाद सघन जांच होटलों और रेस्टोरेंटों में की गई। तौल उपकरणों की सूक्ष्मता से जांच में गड़बड़ी की आशंका पर तौल उपकरण जब्त कर लिए गए तो कुछ कारोबारियों को नोटिस दी गई है। कहा गया है कि जवाब संतोषप्रद नहीं मिले तो नियमानुसार अर्थदंड की कार्रवाई की जाएगी।

कम नहीं यह भी

छड़ और सीमेंट बाजार की भी शिकायतें पहुंच रही थीं। सूक्ष्मता के साथ जांच में इस क्षेत्र की शिकायत सही मिली। जांच के दौरान मौके पर नोटिस जारी करते हुए तय समयावधि में जवाब पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा तौल उपकरणों का सत्यापन करवाने के आदेश साथ-साथ जारी किए गए हैं।

सत्यापन जरूरी

Anti Corruption Bureau Raipur एन्टी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार

सब्जी, किराना, छड़ और सीमेंट विक्रय करने वाली संस्थानों में शिकायतें ज्यादा है। जांच में गड़बड़ी मिलने पर नोटिस जारी की गई है। जिन कारोबारी संस्थानों ने अपने तौल उपकरणों का सत्यापन नहीं करवाया है वे 23 सितंबर को विशेष कैंप थोक सब्जी मंडी में करवा सकते हैं।

 दामोदर वर्मा, निरीक्षक, जिला विधिक माप विज्ञान विभाग, बलौदा बाजार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU