England VS West Indies फिल सॉल्ट के धमाकेदार शतक से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराया

England VS West Indies

England VS West Indies फिल सॉल्ट के धमाकेदार शतक से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराया

England VS West Indies त्रिनिदाद !  फिल सॉल्‍ट (119) के धमाकेदार शतक की बदौलत इंग्‍लैंड ने वेस्‍टइंडीज को चौथे टी-20 मुकाबले में कई रिकार्ड बनाते हुए 75 रन से हरा दिया और इसकी के साथ ही उसने सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है।

England VS West Indies  मंगलवार को टारूबा में खेले गए मुकाबले में इंग्‍लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर रिकार्ड 267 रन का स्कोर खड़ा किया। साल्ट ने अपनी 119रनों की पारी में 10 छक्के लगाये। इंग्लैंड का टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले का पांचवां और पूर्णकालिक सदस्‍य देश का दूसरा सबसे बड़ा स्‍कोर रहा। कप्तान जोस बटलर ने 55 रन और लियाम लिविंगस्टोन ने 54 रनों की पारी खेली। साल्ट ने टी-20 में इंग्लैंड के किसी पुरुष खिलाड़ी का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया और एलेक्स हेल्स के 116 रन को पीछे छोड़ दिया।

इंग्‍लैंड ने मंगलवार को वेस्‍टइंडीज को चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में 75 रन से मात दी। यह मुकाबला रिकॉर्ड्स के लिहाज से यादगार बन गया। इस जीत के साथ ही इंग्‍लैंड ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी की।

England VS West Indies  268रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। हालांकि हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल 51 रनों का तेज अर्धशतक जड़ा। मोइन अली ने ब्रेंडन किंग को शून्य पर टॉपली के हाथों कैच आउट करा दिया। जल्‍द ही टॉपली ने काइल मेयर्स 12 रन को वोक्‍स के हाथों कैच आउट कराकर मेजबान टीम को दूसरा झटका दिया। वेस्‍टइंडीज ने 120 रन के स्‍कोर तक सात विकेट गंवा दिए थे। वेस्टइंडीज ने विकेट लगातार गिरते रहे और उसे 75 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Arjun Award : अर्जुन अवॉर्ड पाने वाली राजस्थान की एकमात्र खिलाड़ी बनीं दिव्यकृति सिंह

सीरीज का आखिरी टी-20 मुकाबला शुक्रवार को टारूबा में खेला जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU