end of fortnight : नशा प्रगति में बाधक, —S.D.M .चौबे….

End of de-addiction fortnight organized by Bastar Police on the instructions of Superintendent of Police Jitendra Meena from June 12

 

नशे से आजादी पखवाड़ा का भाटपाल में हुआ समापन

बस्तर पुलिस के आयोजन को लोगो सराहा

end of fortnight, बस्तर पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा के निर्देश पर12 जून से आयोजित नशामुक्ति पखवाड़ा का समापन 26 जून को नशामुक्ति दिवस के अवसर पर बस्तर ब्लॉक के ग्राम भाटपाल में सरपँच श्रीमती रयोनारायम कश्यप एस डीएम नन्द कुमार चौबे के मुख्य अतिथि आयोजित किया गया।

also read : https://jandhara24.com/news/102988/counting-of-votes-for-three-lok-sabha-and-seven-assembly-seats-in-five-states-including-delhi-continues-today/

end of fortnight,स्थानीय ग्रामीणों व नगर पंचायत के लोगो के द्वारा रैली निकाल कर आम जनों को जागरूक किया गया।उसके बाद ग्राम पंचयत भाटपाल में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में को एस डी एम नन्द कुमार चौबे ने संबोधित करते हुए कहा कि नशा ही प्रगति में बाधक है नशे के कारण ही हम परिवार समाज में भी लोगो के बीच अपने आप को असहाय महसूस करते हैं।

also read : https://jandhara24.com/news/102973/you-are-the-director-of-what-happened-in-chhattisgarh-club-know-what-happened-after-the-drama-was-staged/

नशे के कारण ही हम अपनो से दूर हो जाते हैं कार्यक्रम को तहसीलदार कमल किशोर साहू ने भी संबोधित किया।

कोलचुर के गणपति बने लोगो के लिए आदर्श

 

People of Bastar intoxicated बस्तर के लोगो को नशा से दूर करना एक बहुत बड़ी चुनोती है उसके बाद भी बस्तर ब्लॉक के ग्राम कोलचुर निवासी गणपति कश्यप नशा मुक्ति के इस अभियान में लोगो के लिए रोल मॉडल के रूप में जाने लगे हैं। जिन्होंने कोलचुर ग्राम में 150 से अधिक युवावों सहित ग्रामीणों को नशा से मुक्त करवाया है ।

end of fortnight गणपति ने बताया कि बस्तर में लोगो नशा के प्रति जागरूक करना एक बड़ी चुनोती है लेकिन लोगो को नशा से मुक्त कराने से सुकुन मिलता है। आयोजित कार्यक्रम में एस डी एम नन्द कुमार चौबे, तहसीलदार कमल किशोर साहू, एसडीओपी धनश्याम कामडे, राजेश नेताम, सुशील तिवारी, टीआई सुश्री सुरती सारथी ,सुरेन्द्र श्रीवास्तव, चन्द्रभान मिश्रा, पी आर लाऊत्रे,शैलेन्द्र तिवारी, नारायण कश्यप,अर्जुन कश्यप, रूपसिंग बघेल, प्रेम झा, चित्रसेन साहू सहित बड़ी सँख्या में आम जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीनिवास तिवारी, हितप्रिता ठाकुर ने किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU