Election Commission of India : नवविवाहिता वधुओं का किया गया सम्मान

Election Commission of India :

Election Commission of India स्वीप कार्यक्रम के तहत परचनपाल में किया गया आयोजन

Election Commission of India जगदलपुर . समस्त निर्वाचनों में महिलाओं की शतप्रतिशत भागीदारी के लिए दृढ़ संकल्पित भारत निर्वाचन आयोग द्वारा महिला मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के प्रति प्रेरित करने हेतु नवविवाहिता वधू सम्मान समारोह के आयोजन का निर्णय लिया गया है।
स्वीप कार्ययोजना के अंतर्गत प्रत्येक मतदान केन्द्र पर जिसके अंतर्गत मतदान केन्द्र क्षेत्र में विगत 03 वर्षों में विवाहोपरांत आने वाली नवविवाहिता वधुओं का मतदान केन्द्र पर सम्मान किया जा रहा है। जिले के परचनपाल में इसी कड़ी में नवविवाहित वधुओं का सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम का अन्य उद्देश्य मतदाता सूची में लिंगानुपात अंतर को कम करना है। 18 वर्ष से अधिक आयु की प्रत्येक महिला का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना है निर्वाचन प्रक्रिया में महिलाओं की शतप्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करना है, महिला मतदान प्रतिशत में वृद्धि करना। इसके अलावा महिलाओं को भय एवं लोभ से मुक्त होकर मतदान हेतु प्रेरित करना। विवाह उपरांत विवाह स्थान पर मतदाता सूची में पंजीयन कराना। मतदाता सूची में ऑनलाईन-ऑफलाईन माध्यम से पंजीयन की जानकारी देना।
नव वधुओं का सम्मान  चंदन और रोली का टीका लगाकर किया गया। नवविवाहित वधुओं का नवीन निवास स्थान क्षेत्र के मतदाता सूची में पंजीयन नहीं हुआ है तो उनके पंजीयन के संबंध में मोके पर ही फार्म-6 भरवाने की कार्यवाही की जा रही है। वोटरहेल्पलाइन एप्प के माध्यम से पंजीयन की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU