Election Commission of India सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में मतदान दलों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन सम्पन्न

Election Commission of India

हिंगोरा सिंह

 

Election Commission of India सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में मतदान दलों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन सम्पन्न

 

Election Commission of India अंबिकापुर  !   भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक आईएएस  अमित कुमार की उपस्थिति में सोमवार को जिला कलेक्टरेट के एनआईसी कक्ष में मतदान दलों का द्वितीय  रेण्डमाइजेशन सम्पन्न हुआ। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक, सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर सहित लोकसभा क्षेत्र 01 सरगुजा के अंतर्गत सूरजपुर और बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सीईओ जिला पंचायत और उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित निर्वाचन से जुड़े कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस दौरान कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए गए विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेण्डमाइजेशन किया गया। मतदान दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों के दल गठन की कार्यवाही पूरी की गई।

 

Election Commission of India स्ट्रांग रूम का किया गया निरीक्षण-

 

Ambikapur प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र नो फ्लाइंग जोन घोषित

 

सामान्य प्रेक्षक  अमित कुमार ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  विलास भोस्कर के साथ लोकसभा निर्वाचन की तैयारी के मद्देनजर पॉलिटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर में तैयार किए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन आयोग के चेकलिस्ट के अनुरूप तैयारियों का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर भोस्कर ने आवश्यक तैयारियों तथा सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी। इस दौरान स्ट्रांग रूम, मतदान दल की रवानगी एवं मतदान दलों द्वारा मतदान सामग्री वितरण प्राप्त करना, सीलिंग आदि कार्य किए जाने पर विस्तृत जानकारी ली गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU