Educational incharge of Chhattisgarh शैक्षणिक प्रभारी  गुनाराम चंदेल  के अगुवाई में सात बच्चों का नवोदय विद्यालय में चयन

Educational incharge of Chhattisgarh

Educational incharge of Chhattisgarhसंबलपुर केंद्र से सात बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय बेमेतरा में होने पर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त

 

 

Educational incharge of Chhattisgarh बेमेतरा !  छत्तीसगढ़ के शैक्षणिक प्रभारी  गुनाराम चंदेल  के अगुवाई में चलाए जा रहे नवोदय चयन टेस्ट सीरीज के संबलपुर केंद्र से सात बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय बेमेतरा में होने पर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।

 

बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के संबलपुर केंद्र के परीक्षा नोडल व शिक्षक मोहिन्दर सिंह वर्मा ने बताया कि केंद्र से कुमारी श्रेया साहू, उज्जवल सिंह राजपूत, कुमारी लीना साहू, अंशुमन लहरे, गगन कुमार कोसले, कुमारी अदिति ओगरे, विश्वजीत चतुर्वेदी का चयन हुआ है।

Kolkata Knight Riders कोलकाता नाइट राइडर्स की तीसरी जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों से हराया

Educational incharge of Chhattisgarh इस केंद्र के केंद्राध्यक्ष श्री विनोद साहू शिक्षक केसतरा के अगुवाई में नवोदय मॉक टेस्ट लिया गया इस आयोजन को सफल बनाने में इनका विशिष्ट योगदान रहा। इस पुनीत कार्य के लिए सरस्वती शिशु मंदिर संबलपुर के समस्त आचार्यगण व  तृप्ति साहू व्याख्याता अंधियारखोर का विशेष सहयोग था। इस सफलता से क्षेत्र में बहुत ही खुशी का माहौल है और सभी जनप्रतिनिधियों, पालको व शिक्षकों ने एक स्वर में पूरी टीम को शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU