ED Breaking CG छत्तीसगढ़ में दो दिन की छापेमारी के बाद आईएएस समेत तीन को ईडी ने किया गिरफ्तार

ED Breaking CG

ED Breaking CG वरिष्ठ अधिकारी समीर विश्नोई एवं दो कारोबारी गिरफ्तार

ED Breaking CG रायपुर !  प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ में दो दिन की छापेमारी के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी समीर विश्नोई एवं दो कारोबारियों को आज गिरफ्तार कर लिया।


ED Breaking CG ईडी के अधिकारियों ने दो दिन की छापेमारी एवं पूछताछ के बाद वर्तमान में चिप्स एवॆं मार्कफेड के प्रबन्ध निदेशक एवं पूर्व में खनिज विभाग का दायित्व संभाल चुके श्री विश्नोई और कारोबारी सुनील अग्रवाल एवं लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। उन्हे गिरफ्तारी के बाद रायपुर मेडिकल कालेज अस्पताल चेकअप के लिए ले जाया गया।


ED Breaking CG स्वास्थ्य रिपोर्ट लेकर ईडी अधिकारी तीनो को रायपुर जिला न्यायालय में पेश किया और उन्हे ट्रांजिट रिमांड पर दिए जाने का अनुरोध किया है। अभी इस बारे में न्यायलय में सुनवाई होनी है। जानकारी मिली हैं ईडी अधिकारी तीनो को दिल्ली ले जाना चाहते हैं। ईडी अधिकारियों के कुछ और लोगो से पूछताछ करने की खबरें है।


ED Breaking CG इस बीच दो दिन के अवकाश से लौटने की सूचना ईडी को देने के बाद रायगढ़ की कलेक्टर रानू साहू के सरकारी निवास एवं कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय में ईडी के अधिकारी सुबह से ही केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की पहरेदारी में जांत पड़ताल कर रहे है।अपुष्ट खबरों के अनुसार ईडी ने कोरबा कलेक्ट्रेट में भी छापेमारी कर वहां से कुछ कागजात हासिल किए है। सुश्री साहू रायगढ़ से पूर्व कोरबा की कलेक्टर रह चुकी है।

ED पर भड़के मुख्यमंत्री बघेल 

CM भूपेश बघेल ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि ED छापों के बाद बताती क्यों नहीं कि कहां कितना कैश मिला, संपत्ति मिली, क्या गड़बड़ी मिली। ये छापे भाजपा हमें डराने-झुकाने के लिए करवा रही है, लेकिन हम डरेंगे नहीं।

उन्होंने कहा – पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के कार्यकाल में जो सबसे बड़ा नान घोटाला हुआ उसकी जांच क्यों नहीं कर रही है। जिसमें साफ दस्तावेज है कि ‘सीएम और सीएम मैडम’ के नाम पर करोड़ों रुपए का लेनदेन लिखा है।

रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के बंगले में जांच के एक दिन बाद गुरूवार को कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित माइनिंग ऑफिस में दबिश दी गई। इसके पहले कम्पोजिट बिल्डिंग को सीआरपीएफ की टीम ने अपने घेरे में ले लिया था। अधिकारी माइनिंग ऑफिस के अधिकारियों की टीम दस्तावेज खंगाल रही है।

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय-ED की छापेमारी के बाद पहली बड़ी कार्रवाई हुई है। IAS समीर विश्नोई के घर में 4 किलो सोना और 20 कैरेट हीरा मिला है। इसके साथ 47 लाख रुपए कैश मिला है। ईडी की टीम ने 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड मांगी है। इस रिमांड का विरोध करने कुछ नामी वकील भी आरोपियों की तरफ से कोर्ट में बहस कर रहे हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU